
'लापता लेडीज' से हूबहू मिलते सीन, हैरान 'बुर्का सिटी' के डायरेक्टर बोले- कई डायलॉग्स एक जैसे...
AajTak
फिल्म की समानताओं पर बात करते हुए फ्रांसीसी फिल्म के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक ने कहा कि वो सीन जिसमें दयालु पति अपनी पत्नी को अलग-अलग दुकानों में खोजता है, विशेष रूप से खुलासा करने वाला है. वो दुकानदारों को अपनी घूंघट वाली पत्नी की तस्वीर दिखाता है, ठीक उसी तरह जैसे मेरी शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि फिर दुकानदार की पत्नी बुर्का पहनकर बाहर आती है.
आमिर खान प्रोडक्शन्स की फिल्म 'लापता लेडीज' पर कहानी चोरी करने के आरोप लग रहे हैं. फिल्म को फ्रांस की फिल्म बुर्का सिटी से चोरी किया हुआ बताया जा रहा है. इस बारे में हाल ही में लापता लेडीज के राइटर बिप्लब गोस्वामी ने पोस्ट कर बताया था कि फिल्म की कहानी को वो सालों पहले लिख चुके थे. उन्होंने इसके सबूत तक दिखाए. अब इस पर फ्रांसीसी फिल्म के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक ने रिएक्ट किया है, वो खुद इस मेल खाते सिनेमा को देख हैरान हो गए हैं.
हैरान बुर्का सिटी के डायरेक्टर
इंडियन फिल्म प्रोजेक्ट से बातचीत में फैब्रिस ने कहा कि- सबसे पहले, फिल्म देखने से पहले ही, मैं इस बात से हैरान था कि फिल्म की पिच मेरी शॉर्ट फिल्म से कितनी मिलती-जुलती थी. फिर मैंने फिल्म देखी, और मैं ये देखकर हैरान था कि, हालांकि कहानी को भारतीय संस्कृति के अनुसार ढाला गया था, लेकिन मेरी शॉर्ट फिल्म के कई पहलू साफतौर से मौजूद थे. ये किसी भी तरह से एक डिटेल्ड रिपोर्ट नहीं है- दयालु, प्यार करने वाला, भोला पति जो अपनी पत्नी को खो देता है, दूसरे पति के साथ जो हिंसक और नीच है. पुलिस ऑफिसर वाला सीन भी बहुत प्रभावशाली है- एक भ्रष्ट, हिंसक और डराने वाला पुलिसकर्मी जो दो साइडकिक्स से घिरा हुआ है. बेशक, घूंघट वाली महिला की तस्वीर वाला पल भी एक है.
बताया कौन-से सीन हैं एक जैसे
फिल्म की समानताओं पर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वो सीन जिसमें दयालु पति अपनी पत्नी को अलग-अलग दुकानों में खोजता है, विशेष रूप से खुलासा करने वाला है. वो दुकानदारों को अपनी घूंघट वाली पत्नी की तस्वीर दिखाता है, ठीक उसी तरह जैसे मेरी शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है कि फिर दुकानदार की पत्नी बुर्का पहनकर बाहर आती है. फिल्म का एंड भी सेम है, जहां हमें पता चलता है कि महिला ने जानबूझकर अपने अब्यूजिव पति से भागने का फैसला किया. फ्रांसीसी फिल्म मेकर ने आगे कहा कि इतना ही नहीं फिल्म का मैसेज भी सेम है, जो मेरे लिए भी हैरानी वाली बात है.
लापता लेडीज राइटर ने दिखाए थे सबूत

तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. इतना बड़े प्रोजेक्ट के लिए एटली ने अपनी तमिल इंडस्ट्री से किसी स्टार को क्यों नहीं लिया? इसका जवाब उनकी इंडस्ट्री में चल रहा क्राइसिस है.