
फिल्मों में किया स्ट्रगल, पर सलमान का मिला सपोर्ट, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे का छलका दर्द
AajTak
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्ष्य या मिमोह चक्रवर्ती ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें लगातार उनके डेब्यू से लेकर किसी फिल्म का ऑफर न मिलने तक सपोर्ट किया.
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्ष्य या मिमोह चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में काफी स्ट्रगल किया है. वो अपने पिता की तरह उतने फेमस नहीं हैं. मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वो लगातार फिल्मों के लिए ऑडिशन्स देते रहे. मिमोह चक्रवर्ती ने हाल ही में डायरेक्टर नीरज पांडे की नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'खाकी: द बंगाल चैप्टर' में भी काम किया. अब एक इंटरव्यू में एक्टर ने सुपरस्टार सलमान खान संग अपने बॉन्ड पर बात की है कि कैसे उन्होंने उन्हें सपोर्ट किया है.
मिमोह चक्रवर्ती को मिला था सलमान का साथ, डेब्यू के दौरान की मदद
डिजिटल कमेंट्री संग हाल ही में हुई एक बातचीत में मिमोह ने अपनी डेब्यू फिल्म 'जिम्मी' पर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का टीजर उस वक्त सलमान की सुपरहिट फिल्म 'पार्टनर' के साथ लगाया गया था. एक्टर ने बताया, 'सलमान भाई ने मेरी बहुत मदद की है. वो मेरे लिए हमेशा खड़े रहे हैं. वो मेरे बड़े भाई जैसे हैं. वो मेरे पिता से बहुत प्यार करते हैं. सलमान भाई ने मेरे पिता से कहा था कि वो अपनी फिल्म 'पार्टनर' के साथ मेरी डेब्यू फिल्म 'जिम्मी' का टीजर दिखाना चाहेंगे. उस समय 'पार्टनर' रिलीज हो रही थी.'
'हमारा पूरा परिवार थिएटर में 'पार्टनर' देखने गया था. वो फिल्म पूरी हाउसफुल थी. गोविंदा अपना कमबैक कर रहे थे. जब मेरी फिल्म का टीजर आया तब लोग चुप हो गए थे. लेकिन 5 सेकेंड्स के बाद उन्होंने तालियां बजानी शुरू कर दीं. मैं उस वक्त 24 साल का था, मैंने सोचा कि मैं अब आ गया हूं. लोग मेरा डांस देखकर सीटियां मारने लगे और नाचने लगे. मैं अपने सांतवें आसमान पर पहुंच गया था.'
मिमोह ने आगे बताया, 'मुझे लगा कि मैं स्टार बन गया हूं. बहुत अच्छा महसूस हो रहा था लेकिन फ्राइडे को जब फिल्म रिलीज हुई, तब फोन बजने बंद हो गए. चैक बाउंस हो गए और ये सबकुछ एकदम से हुआ. उस वक्त मेरी पूरी दुनिया बर्बाद हो गई थी. मुझे लगा मेरी जिंदगी खत्म है. मैं एक साल तक घर से बाहर नहीं निकला था.'
जब टूट गए थे मिमोह, भरोसा वापस जगाने के लिए सलमान ने की थी मदद

तमिल इंडस्ट्री से आने वाले एटली ने अपनी पिछली फिल्म 'जवान' बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बनाई. अब उन्होंने नई फिल्म में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लिया है. इतना बड़े प्रोजेक्ट के लिए एटली ने अपनी तमिल इंडस्ट्री से किसी स्टार को क्यों नहीं लिया? इसका जवाब उनकी इंडस्ट्री में चल रहा क्राइसिस है.