
Empuraan Mohanlal Exclusive: स्टारडम जैसा कुछ नहीं होता, बोले मोहनलाल, बताया कैसे डायरेक्टर हैं पृथ्वी सुकुमारन
AajTak
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म एल2: एमपुरान का इस कदर क्रेज है कि बेंगलुरू में रिलीज के दिन छुट्टी तक अनाउंस कर दी गई. आजतक से बातचीत में फिल्म की कास्ट ने लुसिफर यूनिवर्स, फिल्म को शूट करने की मुश्किलों पर बात की. साथ ही मोहनलाल ने बताया अपन 47 साल के करियर पर रोशनी डाली.
मोहनलाल स्टारर L2: Empuraan 27 मार्च को रिलीज हो गई है. फिल्म में मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार के साथ मंजू वॉरियर भी होगीं. इस फिल्म को पॉपुलर एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है. आजतक से एक्सक्लुसिव बातचीत में मोहनलाल ने अपने एक्सपीरियंस पर बात की.
मोहनलाल की फिल्म का इस कदर क्रेज है कि बेंगलुरू में रिलीज के दिन छुट्टी तक अनाउंस कर दी गई. इस पर खुद मोहनलाल ने बताया कि एक-दो ऑफिस और ऐसा करने की सोच रहे हैं. मैं बेंगलुरू में छुट्टी का ऐलान करने वाले इंस्टीट्यूट का धन्यवाद देता हूं.
पहले से तय थी तीन फिल्मों की डील
पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा कि जाहिर है कि लुसिफर की सफलता की वजह से ही ये क्रेज है. लेकिन ये कोई सीक्वल इसलिए नहीं बनाई गई है क्योंकि पार्ट 1 इतनी बड़ी हिट थी. जब हमने 2016-17 में ये इस वर्ल्ड का आइडिएशन किया था, तब ही हमें पता था कि हमें कम से कम 3 फिल्मों का एक आर्क क्रिएट करना होगा, ताकि कहानी पूरी तरह से जस्टिफाई हो सके. और सच कहूं तो तब ऐसा होता भी नहीं था, मुझे नहीं पता कि बाहुबली का कोई यूनिवर्स क्रिएट हुआ होगा. लेकिन हां अब जबकि पार्ट 1 इतनी बड़ी हिट हो चुकी थी तो हमारे लिबर्टी हो गई है, पार्ट 2 बनाने की.
क्या पृथ्वीराज के डायरेक्शन में मोहनलाल को हुई परेशानी?
मोहनलाल ने बताया कि एल2: एमपुरान फिल्म को हम बोत्सवाना, पोलैंड जैसे कई अलग-अलग शहरों में भी रिलीज कर रहे हैं. इसी के साथ जब पृथ्वीराज के डायरेक्शन में तले काम करने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर मैं एक फिल्म के लिए कमिटेड हूं तो सीनियर जूनियर जैसा कुछ नहीं है. पृथ्वीराज मेरे डायरेक्टर हैं. हम पहले भी साथ काम कर चुके हैं, दो फिल्म की है. हम एक दूसरे को जानते हैं, तो तालमेल बैठाना जानते हैं. वो बहुत परफेक्ट हैं अपने काम में, हमने एक बहुत सुंदर फिल्म में काम किया है. हमें साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई है.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों सातवे आसमान पर चमक रहे हैं. उनकी पिछली 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को इस सक्सेस का क्रेडिट नहीं दिया जाता है. ये वो फिल्में हैं जिसमें रश्मिका की स्क्रीन प्रेजेंस ने फिल्म में चार चांद लगाए थे. आज हम आपको उनकी 5 बड़ी फिल्मों के बारे में बताएंगे.