
Exclusive Interview: फिल्म को हिट बनाने के लिए प्रार्थना नहीं करते सलमान खान, बोले- सब ऑडियंस का प्यार..
AajTak
सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने वाले हैं. भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है. 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं.
Salman Khan And Rashmika Mandanna Exclusive Interview: 'सिकंदर' आ रहा है... जी हां, बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक एक्टर सलमान खान ईद के मौके पर फैंस को बड़ी ईदी देने वाले हैं. भाईजान की मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में बड़ा धमाका करने को तैयार है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी 'सिकंदर' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है. 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है. फिल्म में रश्मिका मंदाना संग सलमान की फ्रेश जोड़ी को भी काफी पसंद किया जा रहा है. 'सिकंदर' की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने Aajtak\India Today संग एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं.
पहली बार सलमान ने सुनाए पिता सलीम को लेकर ये किस्से
'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के पिता सलीम खान भी पहुचे थे. ऐसे में सलमान से पूछा गया कि पिता सलीम खान को अपनी फिल्म दिखाना उनके लिए कितना ज्यादा जरूरी है? इसपर सलमान ने जवाब दिया- दरअसल, हम लोग साथ में लंच कर रहे थे, उन्होंने (पापा ने) मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो? मैंने कहा फिल्म का ट्रेलर लॉन्च है. उन्होंने कहा- अच्छा मैं भी आ रहा हूं. मैंने कहा- सच में? तो वो भी साथ आए.
सलमान ने कहा कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनके पिता पीछे बैठे थे, जबकि वो उन्हें फ्रंट में बैठाना चाहते थे. जब सलमान ने पिता को आगे बैठने को कहा तो सलीम खान ने कहा- तुम आगे रहो...हम पीछे हैं. मेरी फिक्र मत करो.
पिता को सबसे पहले सलमान ने दिखाई कौन सी फिल्म?
सलमान से आगे पूछा गया कि उन्होंने पहली बार पिता सलीम खान को अपनी कौन सी फिल्म दिखाई थी? भाईजान ने कहा- उन्होंने सबसे पहले मेरी फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' देखी थी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर को सुझाव भी दिए थे, लेकिन डायरेक्टर ने कहा कि नहीं...नहीं...सलीम साहब हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन हम फिल्म को ऐसे ही बनाएंगे. फिर मेरे पिता ने मुहूर्त शॉट के समय मेरे पास आकर कहा था- तुम सही हाथों में हो. सलमान ने बताया कि पहली बार उन्होंने ये बातें किसी के साथ शेयर की हैं.

अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.