
सिकंदर को क्यों नहीं मिल रहा इंडस्ट्री का सपोर्ट? सलमान बोले- मुझे जरूरत नहीं है...
AajTak
सलमान जो अमूमन हर एक्टर या फिल्म मेकर की फिल्मों के लिए शाउट आउट देते हैं, उनकी फिल्म के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जरूरत तो हर किसी को पड़ती है.
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की सिकंदर हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है. ईद पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा ऊपर गया तो त्योहार का माहौल खत्म होते ही ग्राफ नीचे आ गिरा. सलमान ने जोरशोर से फिल्म का प्रमोशन किया था, लेकिन वो भी किसी काम नहीं आया.
सलमान जो अमूमन हर एक्टर या फिल्म मेकर की फिल्मों के लिए शाउट आउट देते हैं, उनकी फिल्म के लिए किसी ने कुछ नहीं कहा. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि जरूरत तो हर किसी को पड़ती है.
सलमान ने किया प्रेज
सलमान ने शाहरुख खान की जवान फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद एक ट्वीट कर लिखा था कि पठान जवान बन गया, जबरदस्त ट्रेलर है, बहुत पसंद आया. वहीं उन्होंने किरण राव की लापता लेडीज फिल्म की भी तारीफ की थी और पूछा था कि मेरे साथ कब काम करोगी? सलमान ने अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां को भी सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी हिट करार दिया था. लेकिन सलमान की सिकंदर के लिए किसी एक्टर का पोस्ट न देखकर फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा है. फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान के सपोर्ट में इंडस्ट्री से किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा?
एक्टर को लगा बुरा?
बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्टर एक्टर बोले कि उनको लगता होगा कि मुझे इसकी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन सबको जरूरत पड़ती है. जैसे कि मोहनलाल कि फिल्म एमपुरान है, वो हमारे साथ ही रिलीज हुई है. मैं उम्मीद करता हूं कि वो अच्छा काम करे. फिर हमारी फिल्म है, इसके बाद जाट रिलीज होगी. मुझे लगता है सनी की वो फिल्म तो छप्पड़ ही फाड़ देगी.

सुभाष के झा संग बातचीत में मनोज कुमार ने कहा था कि वो बाकी के एक्टर्स की तरह लालची नहीं रहे. उन्होंने कहा- मैं कभी फिल्मों के मामले में लालची नहीं रहा. बतौर एक्टर भी नहीं. मेरे साथ के धर्मेंद्र और शशि कपूर ने करीब 300 फिल्में कीं, लेकिन मैंने अपने करियर में 35 फिल्में लगभग की, जिनमें मैंने जान झोंक दी थी.

पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड' सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल ने संभाला है. ये करण जौहर की पहली पंजाबी फिल्म है. हालांकि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. अकाल में गिप्पी के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया है. जानें क्यों ये फिल्म है खास. कास्ट के साथ मुलाकात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति की भावना के लिए याद किया जाएगा, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती थी.