
डाउन होता स्टारडम, नई फिल्मों में नहीं दम, साथ छोड़ते फैन्स... क्या फीकी पड़ी बॉलीवुड के 'सिकंदर' की चमक?
AajTak
90s से बॉलीवुड के लीडिंग सुपरस्टार बने तीनों खान्स में सलमान की फैन फॉलोइंग सबसे दमदार मानी जाती है. इसका सीधा सबूत ये है कि क्रिटिक्स से मिले नेगेटिव रिव्यू और दर्शकों से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बाद भी 'सिकंदर' 3 दिन में 86 करोड़ कमा चुकी है. पर क्या एक सुपरस्टार के लिए ये काफी है?
सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स के लिए ये हफ्ता काफी मुश्किल साबित हो रहा है. हर साल बिना चूके ईद सेलिब्रेट करने के लिए जनता को एक फिल्म देते आ रहे सलमान ने इस साल अपने फैन्स को ईदी की शक्ल में 'सिकंदर' दी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर जनता तक, कहीं से भी बहहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला.
इससे पहले सलमान की आखिरी ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' थी. 'सिकंदर' की कमाई, 'किसी का भाई किसी की जान' के मुकाबले तो अच्छी नजर आ रही है. लेकिन सलमान की लेटेस्ट फिल्म को लेकर आम दर्शक और उनके फैन्स भी जिस तरह से निराश हैं, वो एक दिल तोड़ देने वाली चीज है.
90s से बॉलीवुड के लीडिंग सुपरस्टार बने तीनों खान्स (आमिर, सलमान और शाहरुख) में सलमान की फैन फॉलोइंग सबसे दमदार मानी जाती है. इसका सीधा सबूत ये है कि क्रिटिक से मिले नेगेटिव रिव्यू और दर्शकों से मिले नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के बाद भी 'सिकंदर' 3 दिन में 86 करोड़ कमा चुकी है. मगर 'टाइगर जिंदा है' (2017) के बाद से सलमान का करियर बॉलीवुड फैन्स के लिए एक चिंताजनक तस्वीर पेश करता है, जिसमें उनके सुपरस्टार की चमक फीकी पड़ती नजर आ रही है. आइए बताते हैं कैसे...
पुराने स्वैग पर टिका स्टारडम 2017 सलमान के स्टारडम का एक लैंडमार्क साल है. इस साल उनकी फिल्म 'ट्यूबलाइट' भले ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. लेकिन इसी साल सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई. ऑलमोस्ट 340 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म की वजह से सलमान खान आज भी, 300 करोड़ से ज्यादा कमाऊ फिल्में देने वाले टॉप स्टार हैं. 'टाइगर जिंदा है' से पहले उनकी फिल्मों 'सुल्तान' (2016) और 'बजरंगी भाईजान' (2015) ने भी 300 करोड़ नेट कलेक्शन का आंकड़ा पार किया था.
300 करोड़ क्लब की शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'पीके' (2014) से हुई थी. लेकिन 3 ही सालों में सलमान इसमें टॉप पर पहुंच गए. जबकि शाहरुख ने तबतक इस क्लब में एंट्री भी नहीं की थी. ये सलमान के सुपरस्टारडम का असली पीक था. मगर इसके बाद उन्होंने जो फिल्में कीं उनमें कुछ भी नया, कुछ अनोखा और एक्साइटिंग नहीं था.
2017 के बाद सलमान ज्यादातर अपनी पुरानी फिल्मों के सीक्वल में नजर आए हैं. खुद 'टाइगर जिंदा है' तो एक सीक्वल थी ही, इसके बाद वो 'दबंग 3', 'रेस 3' और 'टाइगर 3' में नजर आ चुके हैं. यहां तक कि उनकी एक नई फिल्म 'राधे' भी, 2009 की उनकी ब्लॉकबस्टर 'वांटेड' की नींव पर टिकी थी. इस फिल्म के बारे में लोगों की राय देखकर लगता है कि अच्छा हुआ जो ये फिल्म लॉकडाउन के दौर में ओटीटी पर आई, थिएटर्स में नहीं.

सुभाष के झा संग बातचीत में मनोज कुमार ने कहा था कि वो बाकी के एक्टर्स की तरह लालची नहीं रहे. उन्होंने कहा- मैं कभी फिल्मों के मामले में लालची नहीं रहा. बतौर एक्टर भी नहीं. मेरे साथ के धर्मेंद्र और शशि कपूर ने करीब 300 फिल्में कीं, लेकिन मैंने अपने करियर में 35 फिल्में लगभग की, जिनमें मैंने जान झोंक दी थी.

पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड' सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल ने संभाला है. ये करण जौहर की पहली पंजाबी फिल्म है. हालांकि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. अकाल में गिप्पी के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया है. जानें क्यों ये फिल्म है खास. कास्ट के साथ मुलाकात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोज कुमार को याद करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट कर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि दिग्गज अभिनेता और फिल्ममेकर मनोज कुमार जी के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति की भावना के लिए याद किया जाएगा, जो उनकी फिल्मों में भी दिखाई देती थी.