
31 साल बड़े सलमान खान संग फिल्म मिलने पर कैसा था रश्मिका मंदाना का रिएक्शन? पहली बार बताया
AajTak
सलमान खान और रश्मिका मंदाना 'सिकंदर' में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की उम्र में 31 साल का फासला है. वहीं, अब रश्मिका ने खुद से कई साल बड़े सलमान संग काम करने का अपना एक्सपीरियंस साझा किया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब उन्हें 'सिकंदर' ऑफर हुई थी, तब उनका पहला रिएक्शन कैसा था?
सलमान खान और रश्मिका मंदाना 'सिकंदर' में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी को पर्दे पर देखना फैंस के लिए काफी रिफ्रेशिंग होगा. लेकिन उम्र में 31 साल का फासला होने पर सलमान और रश्मिका मंदाना की ऑनस्क्रीन जोड़ी पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. वहीं, अब रश्मिका ने बताया कि जब उन्हें सलमान संग फिल्म ऑफर हुई थी, तो उनका पहला रिएक्शन क्या था?
सलमान संग फिल्म करने पर क्या बोलीं रश्मिका मंदाना?
Aajtak\India Today संग बातचीत में रश्मिका मंदाना ने 'सिकंदर' में सलमान संग काम करने का एक्सपीरियंस साझा किया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब उन्हें सलमान खान संग फिल्म ऑफर हुई तो वो खुद से ही सवाल करने लगीं थी कि उन्हें सलमान संग फिल्म कैसे मिल गई. साथ ही वो हैरान भी थीं.
सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करने पर रश्मिका मंदाना बोलीं- मुझे जब पहली बार 'सिकंदर' के लिए कॉल मिला था, वो मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग मोमेंट था, क्योंकि पहले मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन किसी तरह बन गई. इस मुकाम पर पहुंचना, जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलता है, तो एक्टर के तौर पर ऐसा लगता है कि आपने जरूर अच्छा काम किया होगा, क्योंकि अगर नहीं किया होता तो ये मौका नहीं मिलता.
'सिकंदर' के लिए रश्मिका ने क्यों कही हां?
'सिकंदर' करने पर रश्मिका बोलीं- 'मुझे जब 'सिकंदर' के लिए कॉल आई तो मुझे पता था कि मैं कमर्शियल फिल्में करना चाहती हूं, लेकिन मुझे कमर्शियल फिल्मों में डेप्थ चाहिए थी. मुझे कमर्शियल फिल्मों में इमोशन्स चाहिए थे. इसीलिए इस फिल्म ने मुझे अट्रैक्ट किया. साजिद सर ने मुझे सबसे पहले फिल्म के लिए कॉल किया था. उन्होंने मुझे कहा कि आपके लिए कुछ बहुत एक्साइटिंग है. मुझे कास्ट के बारे में उस समय कुछ नहीं पता था. मैंने कहा कि मुझे नैरेशन देखने दीजिए. मैं उस समय किसी दूसरे प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही थी.'

अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.