
एक्टर की डेट, एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पता चलने पर फिल्में बनाते हैं मेकर्स, क्यों बोले सलमान
AajTak
सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने मीडिया संग बातचीत में बॉलीवुड के बुरे समय पर भी अपनी राय रखी है. उनका मानना है कि फिल्ममेकर्स आज के समय में गलत कारण से फिल्म बना रहे हैं और नए एक्टर्स दो हीरो वाली फिल्में करने से घबराए हुए हैं.
एक समय था जब बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में आया करती थीं. उन फिल्मों के गाने, एक्शन और कहानी इतनी दमदार होती थी कि ऑडियंस उसे दो से तीन बार थिएटर में देखने जाना पसंद करती थीं. लेकिन अब लगता है कि वो दौर कहीं गुम सा हो गया है. वैसी फिल्में बनना बंद हो गई हैं जिससे लोग काफी निराश हैं. अब बॉलीवुड के इस मुश्किल समय पर सुपरस्टार सलमान खान का रिएक्शन सामने आया है.
बॉलीवुड के बुरे समय पर बोले सलमान खान, उठाए कुछ गंभीर मुद्दे
सलमान ने हाल ही में मीडिया संग एक बातचीत में कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. इसमें उन्होंने बॉलीवुड के खराब वक्त पर भी रिएक्ट करते हुए कई सारी बाते कहीं. सलमान ने कहा, 'हम इस समय फिल्म बजट को लेकर गलत दिशा में जा रहे हैं. एक बार अगर ये परेशानी काबू में आ गई तो सब सही हो जाएगा. लेकिन क्या आप आज एक खूबसूरत लव स्टोरी बना सकते हो? नहीं. ये थोड़ा मुश्किल है. आज के समय में साउथ में बन रही हैं लव स्टोरीज. क्या आप साउथ के फिल्ममेकर्स की तरह एक्शन फिल्म बना सकते हैं? एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर की पसंद भी मायने रखती है.'
'लेकिन हमें एक फिल्म के अंदर एक्शन, इमोशन और रोमांस का मिक्स चाहिए होता है क्योंकि ढाई घंटे के लिए आपको ऑडियंस को उनकी सीट से बांधे रखना होता है. आज अगर फिल्म के अंदर कोई ज्ञान वाला डायलॉग होगा तो लोग तुरंत अपने फोन में जाकर उसके बारे में ढूंढना शुरू कर देंगे. लोगों का ध्यान बहुत जल्दी भटक जाता है. राइटर आज अपने लिए लिख रहे हैं. वो डायरेक्टर के खिलाफ खड़े होकर उनसे आगे निकलने की कोशिश कर रहे हैं और प्रोड्यूसर्स ऑडियंस के लिए लिखने के बजाय खुद सामने वाले प्रोड्यूसर से कॉम्पिटीशन कर रहा है. आपको एक ऐसी फिल्म बनानी पड़ेगी जो पहली सीट पर बैठे ऑडियंस को और आपको भी उत्सुक कर सके. आपको लगता है कि ऑडियंस को कुछ नहीं पता है. तब आप उन्हें सबकुछ थाली में परोसकर देने लगते हैं लेकिन अब ऑडियंस समझदार हो गई है.'
फिल्ममेकर्स के बदल रहे ट्रेंड पर सलमान की राय, गलत कारण से बना रहे फिल्में
सलमान ने आगे फिल्म इंडस्ट्री में बदल रहे ट्रेंड पर भी बात की. उन्होंने कहा कि आजकल फिल्ममेकर्स फिल्में गलत कारण के लिए बना रहे हैं. उनके पास एक्टर की डेट आ जाती हैं इसलिए वो उनके साथ फिल्म बना लेते हैं. एक्टर ने कहा, 'आज नेटफ्लिक्स और बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म के कारण लोग कोई भी सिनेमा कहीं पर भी देख सकते हैं. टीवी, ओटीटी और बाकी सभी एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म्स के बावजूद अच्छी या बुरी कोई भी फिल्म सबसे ज्यादा देखे जाने वाला एंटरटेनमेंट का जरिया बना हुआ है. जब लोगों के पास कुछ काम करने को नहीं होता है वो फिल्में देखते हैं. मुझे लगता है जो भी फिल्ममेकिंग से जुड़ा है भले ही वो डायरेक्टर हो या प्रोड्यूसर वो गलती करता ही है.'