
16 साल पहले सलमान ने शुरू किया था ईद रिलीज ट्रेंड, कैसा रहा इनकी कमाई का रिकॉर्ड
AajTak
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार कमाई के लिए जानी जाती हैं. पिछले डेढ़ दशक से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास मौका बनाया है, और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने इस त्योहार पर शानदार प्रदर्शन किया है.
सलमान खान की पहली फिल्म जो ईद पर रिलीज हुई थी, वह है 'वॉन्टेड' (Wanted). यह फिल्म 18 सितंबर 2009 को रिलीज हुई थी, जो उस साल ईद के मौके पर आई थी. 'वॉन्टेड' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और भारत में लगभग 93-95 करोड़ रुपये की नेट कमाई की थी. इस फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था और यह सलमान के करियर के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्थापित किया. इसके बाद से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास रिलीज विंडो के रूप में इस्तेमाल करना शुरू किया.
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपनी धमाकेदार कमाई के लिए जानी जाती हैं. पिछले डेढ़ दशक से सलमान ने ईद को अपनी फिल्मों के लिए एक खास मौका बनाया है, और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने इस त्योहार पर शानदार प्रदर्शन किया है. नीचे सलमान की ईद पर रिलीज हुई प्रमुख फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (भारत में नेट कमाई, रुपये में) का रिकॉर्ड दिया गया है. ये आंकड़े विभिन्न विश्वसनीय स्रोतों और ट्रेड रिपोर्ट्स पर आधारित हैं:
वॉन्टेड (2009) रिलीज डेट: 18 सितंबर 2009 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 93-95 करोड़ सलमान के करियर को नई दिशा देने वाली यह फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी और उस समय की बड़ी हिट साबित हुई.
दबंग (2010) रिलीज डेट: 10 सितंबर 2010 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 145 करोड़ इस फिल्म ने सलमान को 'दबंग' छवि दी और ईद पर जबरदस्त कमाई की.
बॉडीगार्ड (2011) रिलीज डेट: 31 अगस्त 2011 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 148 करोड़ करीना कपूर के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया, और यह फिल्म भी ईद पर बड़ी सफलता रही.
एक था टाइगर (2012) रिलीज डेट: 15 अगस्त 2012 (ईद के आसपास) बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: लगभग 198 करोड़ यह फिल्म उस समय सलमान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.

अर्जुन कपूर संग रिश्ता टूटने के बाद क्या उनकी जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हुई है? ये सवाल तबसे वायरल है, जबसे इंटरनेट पर मलाइका की पूर्व श्रीलंकाई कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमार संगाकारा संग फोटो सामने आई है. वहीं तमाम खतरों के बावजूद, सलमान ने अपने घर की बालकनी से सभी चाहने वालों को सलाम करने आए. वो व्हाइट कुर्ता पायजामा में डैशिंग लगे.