
जब सेट पर लेट आए गोविंदा, प्रोड्यूसर ने बारिश में कर दिया था खड़ा, भांजे ने बताया
AajTak
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे. बहुत से लोगों का कहना है कि उनके डाउनफॉल का मैन कारण भी यही था.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपनी शानदार एक्टिंग और डांस से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन कहा जाता है कि गोविंदा कभी भी सेट पर टाइम पर नहीं आते थे. बहुत से लोगों का कहना है कि उनके डाउनफॉल का मेन कारण भी यही था. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनके भांजे विनय आनंद ने कहा जब मामा टॉप पर थे और बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्में दे रहे थे तब कोई उनकी पंक्चुअलिटी को लेकर सवाल नहीं करता था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब गोविंदा को सेट पर लेट आने की सजा मिली थी.
जब तक फिल्म चलती है कोई कुछ नहीं कहता
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में विनय आनंद कहते हैं, 'फिल्म इंडस्ट्री में जब तक आपकी फिल्म चलती है, आपको कोई कुछ नहीं कहेगा. लेकिन, जैसे ही आपकी एक से दो फिल्म नहीं चलती. आप पर सवाल उठने शुरू हो जाते हैं. आप लोगों के नजरों में आ जाते हो. फिर आपको थोड़ा डिसिप्लिन में रहना पड़ता है.
एक्टर विनय कहते हैं, 'अक्षय कुमार को छोड़ दे तो ज्यादातर एक्टर अपने कम्फर्ट के अनुसार ही आते थे. वो डायरेक्टर से बात कर लेते थे और आराम से आते थे. एक्टर गोविंदा भी किसी कारण से लेट ही आते थे. शायद उन्होंने कुछ गलती की हो, किसी को बुरा लगा हो.
प्रोड्यूसर ने सजा के तौर पर बारिश में खड़ा कर दिया था
विनय कहते हैं, 'एक बार मामा को लेट आने की सजा मिली थी. उस वक्त वो विरार से आते थे और अक्सर लेट हो जाते थे. फिल्म में एक और हीरो भी था जो फेमस फैमिली से आते थे. फिल्म के प्रोड्यूसर ने गोविंदा को सजा देने के लिए बाहर बारिश में खड़ा कर दिया था. इस तरह से फिल्म के प्रोड्यूसर ने अपना गुस्सा गोविंदा पर निकाला था. जो शायद मामा को काफी बुरा लगा था.

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनके घर की बालकनी और खिड़कियाँ बुलेट प्रूफ शीशे से ढंक दी गई हैं. सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी और 2-4 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा, 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद सलमान ने खुद को घर और काम तक सीमित रखने का बयान दिया है. VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में योगी के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.