
रियलिटी शोज होते हैं स्क्रिप्टेड? हेमामालिनी की तस्वीर से उठा सवाल, जानें क्या है सच
AajTak
क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं? क्या हेमा मालिनी इंडियन आइडल शो के दौरान स्क्रिप्ट से देखकर अपने डायलॉग्स बोल रही थीं? इस बात की जांच इंडिया टुडे/आजतक कुछ रियलिटी शो एक्सपर्ट्स के पास पहुंचा. जिनमे से अधिक्तर ने कहा कि शो में स्क्रिप्ट का इस्तेमाल जरूर होता है लेकिन वो शो को सही दिशा में बढ़ाने के लिए किया जाता है.
जबसे इंडिया में रियलिटी शोज की पॉपुलैरिटी बढ़ी है, फैंस के मन में हमेशा ये सवाल आया है कि क्या वो शोज सही में असली या कहें 'रियल' होते हैं. समय-समय पर ऑडियंस शो की रियलिटी को लेकर भी सवाल करती आई है. अब ये मुद्दा और भी ज्यादा गर्मा गया जब सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सोनी टीवी के शो 'इंडियन आइडल' के एक एपिसोड से एक्ट्रेस हेमा मालिनी का फोटो शेयर किया. जिसमें उनके हाथ में एक स्क्रिप्ट देखी जा सकती है जो माना जा रहा है शो से जुड़ी है.
क्या रियलिटी शो हैं स्क्रिप्टेड? इंडिया टुडे/आजतक ने की जांच
एक्ट्रेस शो पर होली स्पेशल एपिसोड में बतौर गेस्ट जज आई थीं. इस दौरान उनके हाथ में एक स्क्रिप्ट देखी गई जिसमें माना जा रहा था कि वो अपने एपिसोड में बोले जाने वाले डायलॉग्स देखकर बोल रही हैं. अब इस बात की जांच करने कि क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं या नहीं, इंडिया टुडे/आजतक कुछ रियलिटी शो एक्सपर्ट्स के पास पहुंचा. हमने सबसे पहले 'सुपर डांसर', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'डांस प्लस' और 'हिप हॉप इंडिया' जैसे शोज के प्रोड्यूसर रंजीत ठाकुर से बात की. उन्होंने कहा कि शो के लिए एक बेसिक स्क्रिप्ट तैयार होती जिससे एक एपिसोड का फ्लो पता रहे.
रंजीत ठाकुर ने कहा, 'कंटेस्टेंट का इंट्रोडक्शन और कोई स्पेशल एक्ट आमतौर पर स्क्रिप्टेड होते हैं और उसे जज और एंकर के साथ शेयर भी किया जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है जिससे एपिसोड का फ्लो कायम रह पाए. इसके अलावा, बाकी कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं होता. हम किसी को नहीं कहते कि क्या कहना है और क्या रिएक्शन देना है.' रंजीत ने आगे हेमा मालिनी वाले वाकये पर कहा कि कभी-कभी गेस्ट सेलेब्रिटी को शो के फ्लो के बारे में पता करना होता है ताकि उन्हें शूटिंग करने में आसानी रहे.
क्या हेमा मालिनी के पास सच में थी शो की स्क्रिप्ट? क्या बोले एक्सपर्ट्स
प्रोड्यूसर ने कहा, 'मुझे इस वाकये के बारे में कोई आइडिया नहीं लेकिन कोई भी गेस्ट बीच शो में स्क्रिप्ट पढ़कर नहीं बात करता है. वो सिर्फ इसलिए स्क्रिप्ट का इस्तेमाल करते हैं ताकि उन्हें पता रह पाए कि शो किस दिशा में आगे बढ़ रहा है.' इसके बाद, हमने कपिल शर्मा शो जैसे कॉमेडी शो के लेखक कमल कुमार शुक्ला से भी इस मुद्दे पर उनकी राय मांगी. उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि एक रियलिटी शो के लिए स्क्रिप्ट काफी जरूरी पार्ट होता है लेकिन उससे पूरा शो स्क्रिप्टेड नहीं बन जाता.

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनके घर की बालकनी और खिड़कियाँ बुलेट प्रूफ शीशे से ढंक दी गई हैं. सरकार ने उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें 12 पुलिसकर्मी और 2-4 कमांडो शामिल हैं. इसके अलावा, 40 बाउंसर्स और प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं. हालांकि, इतनी सुरक्षा के बावजूद सलमान ने खुद को घर और काम तक सीमित रखने का बयान दिया है. VIDEO

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. फिल्म में अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाते नज़र आएंगे. इस फिल्म में योगी के बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक की यात्रा दिखाई जाएगी. फिल्म में परेश रावल और पवन मल्होत्रा जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं.