
'रंजीत के घर मर्डर हुआ प्लान, चलीं गोलियां', क्या थी संजय खान-शत्रुघ्न की इस लड़ाई की कहानी?
AajTak
संजय खान और शत्रुघ्न सिन्हा, 70 और 80 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक हुआ करते थे. हर बड़ी पार्टी में शत्रुघ्न और संजय शिरकत करते. ऐसे में एक पार्टी के दौरान दोनों के बीच तगड़ी झड़प हो गई थी, जिसके बाद शत्रुघ्न ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संजय के घर के बाहर गोलियां तक चला दी थीं.
संजय खान और शत्रुघ्न सिन्हा, 70 और 80 के दशक के टॉप एक्टर्स में से एक हुआ करते थे. बॉलीवुड में दोनों का अलग रुतबा था और दोनों ही अपने हिसाब से जिंदगी जीने के लिए फेमस थे. हर बड़ी पार्टी में शत्रुघ्न और संजय शिरकत करते. ऐसे में एक पार्टी के दौरान दोनों के बीच तगड़ी झड़प हो गई थी, जिसके बाद शत्रुघ्न ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर संजय के घर के बाहर गोलियां तक चला दी थीं. आखिर क्या हुआ था दोनों के बीच? इस बात का खुलासा सीनियर एक्टर रंजीत ने अपने नए इंटरव्यू में किया है.
रंजीत ने सुनाया किस्सा
विक्की ललवानी संग बातचीत में रंजीत ने कहा, 'किसी सोशलाइट जगह पर एक पार्टी थी, जिसमें मुझे जाना था. संजय खान, जीनत अमान, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे लोग वहां मौजूद थे. ये वो दौर था जब संजय का काम अच्छा नहीं चल रहा था. जीनत के साथ उनका अफेयर शुरू हुआ था. वो उनके साथ उनकी एक फिल्म में काम कर रही थीं और उनके लिए उनके फाइनेंस का भी ख्याल रख रही थीं.'
शत्रुघ्न-संजय के बीच हुई लड़ाई
रंजीत ने बताया कि वो खुद इस पार्टी में नहीं गए थे. लेकिन उन्होंने अपने दोस्त से इस बारे में पूरी कहानी सुनी, जो वाकये के दौरान पार्टी में मौजूद था. एक्टर ने बताया, 'मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय खान के गाल खींचे थे, जो उन्हें पसंद नहीं आया और इसके लिए संजय ने शत्रुघ्न को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद दोनों में लड़ाई हो गई. रीना रॉय, जो उन दिनों शत्रुघ्न के साथ रिश्ते में थीं, उस पार्टी में मौजूद थीं. वो बहुत गुस्सा हो गईं. संजय ने उनसे भी लड़ाई की. चीजें और आगे बढ़ गईं और फिर संजय ने कहा कि अगर तुम इससे डील करना चाहते हो तो बाहर मिलते हैं, पार्टी खराब नहीं करते.'
पूरा गैंग पार्टी को छोड़कर रंजीत के घर पहुंच गया. रंजीत का घर सभी लोगों के लिए खुला रहता था. उन्होंने बताया, 'उन दिनों बातचीत के लिए फोन नहीं होते थे. मैं तब अपनी गर्लफ्रेंड के साथ था और मैं नहीं चाहता था कि वो लोग उसको देखें. मैंने खुद को घर में बंद कर लिया. अचानक मैंने गोलियों की आवाज सुनी. उन्होंने हवा में गोलियां चलाईं और फिर संजय खान के घर गए और वहां भी गोलियां चलाईं. ये सब शत्रुघ्न के दोस्त थे. मैं उनके जाने का इंतजार कर रहा था ताकि मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ड्रॉप कर सकूं.'

आलिया भट्ट के चुलबुलेपन, सिद्धार्थ मल्होत्रा के कन्फ्यूज छोटे भाई वाले कैरेक्टर और खट्टी-मीठी पारिवारिक नोंकझोंक से हटकर 'कपूर एंड सन्स' एक और मामले में बहुत खास थी. फिल्म में फवाद खान ने एक गे किरदार निभाया था. मगर जिस तरह उन्होंने ये किरदार निभाया था, उसने अपने आप में बॉलीवुड में एक बड़ी चीज बदली थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.