India in World Test Championship: वेस्टइंडीज तो शुरुआत... टीम इंडिया के सामने WTC फाइनल के लिए ये हैं असली चुनौतियां
AajTak
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तहत हर एक टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है. इसमें 3 विदेशी और बाकी तीन सीरीज अपने घर में खेलनी होती है. इसी फॉर्मेट के तहत भारतीय टीम को भी 6 सीरीज खेलनी हैं. पहली सीरीज वेस्टइंडीज से जारी है. जबकि दूसरी सीरीज इसी साल के आखिर यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर शुरू होगी.
India in World Test Championship: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2019 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की शुरुआत की थी. इसके दो सीजन हो चुके हैं. दो साल तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप का पहले सीजन में न्यूजीलैंड और दूसरे सीजन में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है. जबकि दोनों ही बार भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची और हर बार हार झेलनी पड़ी.
दो साल तक चलने वाली इस चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का आगाज भारतीय टीम ने कर दिया है. उसने अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज दौरे पर खेली. यहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों के अंतर से जीत लिया है. अब दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करेगी टीम इंडिया?
दिग्गजों का मानना है कि कमजोर वेस्टइंडीज के भारतीय टीम दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर देगी. इसी के साथ भारतीय टीम WTC के तीसरे सीजन में सीरीज जीत के साथ शुरुआत तो करेगी, मगर उसकी असली चुनौती इसके बाद ही शुरू होगी.
दरअसल, WTC में हर एक टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है. इसमें 3 विदेशी और बाकी तीन सीरीज अपने घर में खेलनी होती है. इसी फॉर्मेट के तहत भारतीय टीम को भी 6 सीरीज खेलनी हैं. पहली सीरीज वेस्टइंडीज से जारी है. जबकि दूसरी सीरीज इसी साल के आखिर यानी दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरे पर शुरू होगी.
अफ्रीका के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही तीन सीरीज खेलनी है. इसके बाद चैम्पियनशिप के तहत आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में खेलनी है. यानी साफ है कि भारतीय टीम के लिए WTC के तीसरे सीजन में चुनौती आसान नहीं रहने वाली है.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?