India A vs Pakistan A Match Score: 20 साल के गेंदबाज से थर्राया पाकिस्तान... फिर इस धाकड़ बल्लेबाज ने तोड़ दी कमर
AajTak
इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए टीम ने पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया की इस आसान जीत के दो हीरो रहे. इसमें एक 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर हैं. जबकि दूसरे 21 साल के स्टार ओपनर साई सुदर्शन रहे. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
India A vs Pakistan A Emerging Teams Asia Cup 2023 Match Live Score: एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 में बुधवार (19 जुलाई) को भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच महामुकाबला हुआ. इस मैच में शुरुआत से ही भारतीय टीम पूरी तरह हावी नजर आई और आखिर में आसानी से मैच अपने नाम भी कर लिया.
टीम इंडिया की इस आसान जीत के दो हीरो रहे. इसमें एक 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर हैं. जबकि दूसरे 21 साल के स्टार ओपनर साई सुदर्शन रहे. इन दोनों के आगे पूरी पाकिस्तान टीम पस्त नजर आई.
राजवर्धन ने समेटी पाकिस्तान की आधी टीम
सबसे पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, जिसे राजवर्धन ने गलत साबित कर दिया. उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से आधी पाकिस्तान टीम को समेट दिया. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज थर्राते नजर आए.
राजवर्धन ने दूसरे ओवर से ही मोर्चा संभाल लिया था. उन्होंने मैच में अपना दूसरा और पारी का चौथा ओवर शानदार किया था. उन्होंने इस ओवर में पाकिस्तान को 9 रन पर दो बड़े झटके दिए थे. इसके कारण पाकिस्तान टीम संभल भी नहीं सकी और उसने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.
Rajvardhan Hangargekar continues to shine with the ball 👏🏻 A five-wicket haul in an important clash 👏👏#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/DFtBC09ZAP
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.