
India और Pakistan के बीच रिश्ते सुधारने के प्रयासों से China खुश, विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ये अच्छे संकेत’
Zee News
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से लगातार भारत के साथ रिश्ते सुधारने की बात करता आ रहा है. उसके प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा तक सभी शांति की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों देशों को अतीत को पीछे छोड़कर अब आगे बढ़ना चाहिए.
बीजिंग: भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच रिश्ते सामान्य करने की कोशिशों से चीन (China) बेहद खुश है. उसका कहना है कि दोनों देशों के बीच जिस तरह से बातचीत का माहौल बन रहा है, वह अच्छे संकेत हैं. साथ ही चीन ने कहा है कि क्षेत्रीय शांति, स्थिरता एवं विकास की दिशा में और अधिक सकारात्मक ऊर्जा लगाने के लिए वह इस्लामाबाद के साथ मिलकर काम करना चाहता है. बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत के साथ रिश्ते सुधारने की बात कर रहा है. दरअसल, उसे समझ आ गया है कि भारत से बैर लेकर उसका भला होने वाला नहीं है, इसलिए अब वह दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाना चाहता है. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने 25 फरवरी को घोषणा की थी कि जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और अन्य क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा (LOC) पर संघर्ष विराम को लेकर हुए सभी समझौतों की कड़ाई से पालन किया जाएगा. इस घोषणा के कुछ सप्ताह बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Gen Qamar Javed Bajwa) ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि दोनों पड़ोसी देश अपने अतीत को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ें.