Ind vs WI 2nd test Playing 11: जिस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, उसी के सपोर्ट में रोहित... दूसरे टेस्ट में ये होगी प्लेइंग 11
AajTak
India vs West Indies 2nd test Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से होगा. इस टेस्ट से पहले ईशान किशन के बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उसे मौके देने होंगे, वह आक्रामक क्रिकेट खेलता है. ध्यान रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ईशान किशन की धीमी बल्लेबाजी के कारण पारी जल्द घोषित कर दी थी.
India vs West Indies 2nd 2023 test Playing 11: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है.
18 जुलाई को अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाले ईशान किशन ने पहले टेस्ट मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, इस पर रोहित शर्मा भड़क उठे थे. ईशान ने पहले टेस्ट मैच में 20 गेंदों पर 1 रन बनाया था, इसके बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी.
लेकिन अब रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ये संकेत दे दिए हैं कि विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा. ईशान किशन ही टीम के विकेटकीपर होंगे. ऐसे में केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा. कुल मिलाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने संकेत दिया कि उनके हुनर को निखारने के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिए जाएंगे.
ईशान ने यशस्वी जायसवाल के साथ रोसीयू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया था. अब पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है. हमने उसके संक्षिप्त करियर में यह देखा है. उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं. उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें उसे मौके देने होंगे. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे खुलकर बात की है कि मैं उसे किस तरह से खेलते देखना चाहता हूं. मैंने उसे पूरी आजादी दी है. यही हमारा काम भी है.’
When in Trinidad, you do not miss catching up with the legendary Brian Lara 😃👏#TeamIndia | #WIvIND | @BrianLara pic.twitter.com/t8L8lV6Cso
'टर्न लेती गेंदों पर ईशान की शानदार विकेटकीपिंग' रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं. भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान 20 गेंदें ही खेल सके थे. रोहित ने कहा कि वह ईशान की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं, खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी.
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?