Ind vs WI 2nd test Playing 11: जिस खिलाड़ी पर फूटा गुस्सा, उसी के सपोर्ट में रोहित... दूसरे टेस्ट में ये होगी प्लेइंग 11
AajTak
India vs West Indies 2nd test Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से होगा. इस टेस्ट से पहले ईशान किशन के बारे में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उसे मौके देने होंगे, वह आक्रामक क्रिकेट खेलता है. ध्यान रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ईशान किशन की धीमी बल्लेबाजी के कारण पारी जल्द घोषित कर दी थी.
India vs West Indies 2nd 2023 test Playing 11: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. अब टीम इंडिया त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी. टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त पर है.
18 जुलाई को अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाले ईशान किशन ने पहले टेस्ट मैच में काफी धीमी बल्लेबाजी की थी, इस पर रोहित शर्मा भड़क उठे थे. ईशान ने पहले टेस्ट मैच में 20 गेंदों पर 1 रन बनाया था, इसके बाद रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी.
लेकिन अब रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की शुरुआत से पहले ये संकेत दे दिए हैं कि विकेटकीपिंग डिपार्टमेंट में कोई भी परिवर्तन नहीं होगा. ईशान किशन ही टीम के विकेटकीपर होंगे. ऐसे में केएस भरत को बेंच पर बैठना होगा. कुल मिलाकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ईशान किशन से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने संकेत दिया कि उनके हुनर को निखारने के लिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में और मौके दिए जाएंगे.
ईशान ने यशस्वी जायसवाल के साथ रोसीयू में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पदार्पण किया था. अब पहले टेस्ट में ईशान के प्रदर्शन के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘ईशान काफी प्रतिभाशाली है. हमने उसके संक्षिप्त करियर में यह देखा है. उसने हाल ही में वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाए हैं. उसके पास प्रतिभा है और हमें उसे निखारना है.’ उन्होंने कहा, ‘हमें उसे मौके देने होंगे. वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है और आक्रामक क्रिकेट खेलता है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उससे खुलकर बात की है कि मैं उसे किस तरह से खेलते देखना चाहता हूं. मैंने उसे पूरी आजादी दी है. यही हमारा काम भी है.’
When in Trinidad, you do not miss catching up with the legendary Brian Lara 😃👏#TeamIndia | #WIvIND | @BrianLara pic.twitter.com/t8L8lV6Cso
'टर्न लेती गेंदों पर ईशान की शानदार विकेटकीपिंग' रोहित ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के सामने ईशान की विकेटकीपिंग से वह काफी प्रभावित हैं. भारत ने जब पहली पारी घोषित की तब तक ईशान 20 गेंदें ही खेल सके थे. रोहित ने कहा कि वह ईशान की विकेटकीपिंग से काफी प्रभावित हैं, खासकर जब गेंद टर्न ले रही थी.
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.