IND Vs SA 1st Match: T20 WC फाइनल के बाद आज साउथ अफ्रीका से टकराएगी भारतीय टीम... जानिए कौन किस पर भारी
AajTak
IND Vs SA T20 Series: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को ही हराया था और खिताब जीता था. इस फाइनल के बाद दोनों टीमों के बीच आज पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा.
India Vs South Africa T20 Series Schedule: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला आज (8 नवंबर) डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 8 बजे होगा.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को ही हराया था और खिताब जीता था. इस फाइनल के बाद अब दोनों टीमों के बीच यह पहला टी20 मुकाबला होगा.
नए कोच और नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम
मगर अब इस सीरीज में भारतीय टीम नए कप्तान और नए कोच के साथ उतरेगी. दरअसल, रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के बाद ही संन्यास (टी20 फॉर्मेट से) ले लिया था. इसके बाद सूर्या को टी20 में भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान बनाया गया है.
दूसरी ओर गौतम गंभीर की जगह इस टी20 सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण कोचिंग की कमान संभालते दिखेंगे. इसका कारण है कि गंभीर न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में व्यस्त थे. अब उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
साउथ अफ्रीका में ही भारत ने जीता था वर्ल्ड कप
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.