IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
AajTak
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने नेपाल के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी.
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर (शनिवार) को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बड़ी खबर आ रही है. पाकिस्तान ने इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने उन्हीं खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में मौका दिया है, जिसने नेपाल के खिलाफ शुरुआती मैच में जीत दिलाई थी.
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.
Pakistan to field same playing XI tomorrow 🇵🇰#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/qe18Ad6pF4
इस महामुकाबले की पूर्व संध्या पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया, जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. रोहित कहते हैं, 'सभी छह गेंदबाज काफी अच्छे हैं. उन्होंने इसे विश्व क्रिकेट में साबित किया है, खासकर शमी, सिराज और बुमराह...बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. वह आयरलैंड में अच्छे दिखे. शमी और सिराज हमारे लिए अच्छा काम कर रहे.'
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें रोहित ने बताया, 'यह कोई फिटनेस टेस्ट नहीं है. एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है. फिटनेस टेस्ट और कैम्प बेंगलुरु में हो चुका है. हमें चुनौतियों का सामना करना होगा और देखना होगा कि हम क्या हासिल कर सकते हैं.'
भारतीय टीम की क्या होगी प्लेइंग-11?
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.