Ind Vs Nz, Rahul Dravid: पहले न्यूजीलैंड के शेड्यूल पर चिंता जताई, फिर कप्तान से जाकर मिले...द्रविड़ ने जीता दिल
AajTak
टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत शानदार रही है. नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज में मात दी.
टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकी टीम इंडिया के लिए नई शुरुआत शानदार रही है. नए कोच राहुल द्रविड़ और नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से टी-20 सीरीज में मात दी. रोहित शर्मा पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अब वह इस फॉर्मेट में भारत के फुल टाइम कप्तान हैं.
सीरीज जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने जो किया, उसने हर किसी का ध्यान खींचा है. राहुल द्रविड़ बोले कि जीत के साथ शुरुआत करना ठीक है, लेकिन हमें अपने पैर ज़मीन पर ही रखने होंगे. साथ ही राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड की टीम के शेड्यूल पर भी चिंता व्यक्त की.
टीम की जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ बोले कि न्यूजीलैंड के लिए ये सीरीज आसान नहीं थी, क्योंकि उन्होंने 14 नवंबर को टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल खेला. उसके 3 दिन के भीतर ही यहां पर मैच खेलना था, फिर 6 दिन में तीन मैच खेलने थे. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम के लिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.