Ind Vs Nz: ‘द्रविड़ कभी ऐसा नहीं करेंगे…’, गौतम गंभीर का पूर्व कोच रवि शास्त्री पर बड़ा बयान
AajTak
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल में मिली जीत के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने पूर्व कोच रवि शास्त्री को लेकर भी कमेंट किया.
Ind Vs Nz: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को घरेलू टी-20 सीरीज में 3-0 से मात दी. नए कोच राहुल द्रविड़ और टी-20 फॉर्मेट के नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया की ये पहली जीत है. लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए पूर्व कोच रवि शास्त्री पर निशाना साधा. एक इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं रवि शास्त्री के कार्यकाल में नहीं खेला, लेकिन मुझे ये सरप्राइज़िंग लगा कि जब आप अच्छा करते हो तो खुद अपनी तारीफ नहीं करते हो. लोग बोलें तो बढ़िया रहता है, जब हमने वर्ल्ड कप जीता था तब किसी को कहना नहीं पड़ा कि हम दुनिया या देश की सबसे बेस्ट टीम हैं’. गौतम गंभीर ने रवि शास्त्री के कार्यकाल को लेकर कहा, ‘आप ऑस्ट्रेलिया में जीते, इंग्लैंड में जीते शानदार है... आप ऐसा कभी भी राहुल द्रविड़ से नहीं सुनेंगे. वो अच्छा करें या खराब, वह बैलेंस ही रहेंगे और ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों में देखने को मिलेगा.’
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरे टेस्ट से कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही होगा कि रोहित की वापसी के बाद कौन कुर्बानी देगा और ओपनिंग में कौन मोर्चा संभालेगा?