Ind Vs Aus: शिखा पांडे की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ ने सबको चौंकाया, AUS के खिलाफ महिला टीम की हार
AajTak
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टी-20 मुकाबले में शिखा पांडे ने जो गेंद डाली उसकी हर ओर चर्चा है. इस मैच में टीम इंडिया की हार हुई है और आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बाज़ी मार ली.
IndW Vs AusW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की किस्मत एक बार फिर दगा दे गई. शनिवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने मैच आखिरी ओवर में जाकर जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला चार विकेट से जीता और इसी के साथ पूरे दौरे में वह 9-5 के स्कोर से आगे चल रही है. Ball of the century, women's cricket edition! Take a bow Shikha Pandey🙌🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/WjaixlkjIp What a ball from Shikha Pandey, It was a ripper. pic.twitter.com/NJUfymrlwC A sensational delivery from Shikha Pandey gives India an early breakthrough 💥 Alyssa Healy is back in the pavilion! 📺 Watch the match live on https://t.co/CPDKNxoJ9v in select regions!#AUSvIND | https://t.co/GNTuxVEznC pic.twitter.com/HnGj75h7XI
IND vs ENG 1st T20I Match Highlights: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जो ऐतिहासिक रहा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच रहा है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कोई भी नहीं खेला है.
IND vs ENG Playing 11: भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग-11 में 3 स्पिनर्स को जगह दी. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मैदान पर उतरने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
India Jersey For Champions Trophy 2025: अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है. यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत होगा. मगर इससे पहले यह सवाल काफी घूम रहा है कि भारतीय टीम की जर्सी पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम होगा या नहीं? इस पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट बयान दिया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल टीम में भी सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. अब इन सभी मामलों पर संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने भावुक होकर बड़ा बयान दिया है.
भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आ सकते हैं. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ मैच खेलना है. यह मुकाबला 30 जनवरी से होगा. इसमें कोहली खेलते नजर आ सकते हैं. कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.