IND A vs AUS A: अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो... क्लीन स्वीप का खतरा मंडराया
AajTak
मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में केएल राहुल अजीब तरीके से आउट हुए. उन्होंने हल्की उछाल लेती गेंद को खेलने का प्रयास ही नहीं किया, जो उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गई. राहुल 44 गेंदों की पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे.
भारत-ए टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 73 रन बनाकर बैकफुट पर चली गई. केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है, जबकि टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाज भी तेज और उछाल लेती पिच पर संघर्ष करते नजर आए.
दरअसल, भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के करीब पहुंच गई है. उसने पहला मैच 7 विकेट से जीता था.
रोहित शर्मा अगर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के एक दावेदार हैं. लेकिन भारत-ए की तरफ से वह दोनों पारियों में केवल 14 रन बना पाए. राहुल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए.
"Don't know what he was thinking!" Oops... that's an astonishing leave by KL Rahul 😱 #AUSAvINDA pic.twitter.com/e4uDPH1dzz
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के एक अन्य दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन भी मूव करती गेंदों पर संघर्ष करते नजर आए, जबकि अन्य बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा. भारत-ए की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जबकि उसे केवल 11 रनों की बढ़त हासिल है.
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारतीय टीम को पहली पारी में 161 रनों पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए और इस तरह से उसने 62 रनों की बढ़त हासिल की.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.