IND A vs AUS A: अब ऑस्ट्रेलिया टूर पर भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो... क्लीन स्वीप का खतरा मंडराया
AajTak
मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में केएल राहुल अजीब तरीके से आउट हुए. उन्होंने हल्की उछाल लेती गेंद को खेलने का प्रयास ही नहीं किया, जो उनके पैड से लगकर विकेटों में समा गई. राहुल 44 गेंदों की पारी के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे.
भारत-ए टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ चार दिवसीय क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 73 रन बनाकर बैकफुट पर चली गई. केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है, जबकि टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाज भी तेज और उछाल लेती पिच पर संघर्ष करते नजर आए.
दरअसल, भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन दूसरी पारी में भी जारी रहा. जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने के करीब पहुंच गई है. उसने पहला मैच 7 विकेट से जीता था.
रोहित शर्मा अगर 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल होने के एक दावेदार हैं. लेकिन भारत-ए की तरफ से वह दोनों पारियों में केवल 14 रन बना पाए. राहुल दूसरी पारी में 10 रन बनाकर आउट हुए.
"Don't know what he was thinking!" Oops... that's an astonishing leave by KL Rahul 😱 #AUSAvINDA pic.twitter.com/e4uDPH1dzz
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के एक अन्य दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन भी मूव करती गेंदों पर संघर्ष करते नजर आए, जबकि अन्य बल्लेबाजों का भी यही हाल रहा. भारत-ए की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है, जबकि उसे केवल 11 रनों की बढ़त हासिल है.
ऑस्ट्रेलिया-ए ने भारतीय टीम को पहली पारी में 161 रनों पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए और इस तरह से उसने 62 रनों की बढ़त हासिल की.
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.