ICC World Cup Qualifiers, Pak W Vs Ban W: पाकिस्तानी महिला टीम को बांग्लादेश ने दी मात, ऐसे मनाया जश्न, Video
AajTak
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को हरारे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में निगार सुल्ताना की टीम ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेशी टीम अब अपने अगले मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना करेगी.
बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में अपने अभियान का शानदार आगाज किया है. रविवार को हरारे में खेले गए रोमांचक मुकाबले में निगार सुल्ताना की टीम ने पाकिस्तान को तीन विकेट से मात दी. बांग्लादेशी टीम अब अपने अगले मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का सामना करेगी. Bangladesh women national team singing after beating Pakistan by 3 wickets in the WC qualifiers on Sunday in Harare. "We shall overcome, We shall overcome We shall overcome, someday.." pic.twitter.com/FcL6thcPJT
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.