ICC Pitch Rating: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर बखेड़ा, आईसीसी ने दी गंदी रेटिंग, जानें पुणे-वानखेड़े पर क्या कहा
AajTak
आईसीसी ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को शानदार करार दिया. हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को झटका लगा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. 24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले उसे साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
हार के बाद पिच पर उठे थे सवाल, अब ICC ने दी रेटिंग
न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पिच पर भी सवाल खड़े हुए थे. हरभजन समेत कुछ दिग्गजों ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा था. बता दें कि बेंगलुरु में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ही केवल पांचवें दिन गया था, वो भी बारिश की वजह से. जबकि पुणे और वानखेड़े टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जीत लिए थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की हार के बाद पिच पर उठे सवाल, हरभजन सिंह बोले- टर्निंग ट्रैक बन गए दुश्मन
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने असंतोषजनक रेटिंग दी है. हालांकि कानपुर की पिच को क्रो ने संतोषजनक रेटिंग दी.
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर दिन का खेल हो सका था. हालांकि भारतीय टीम वह मुकाबला जीतने में सफल रही थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट वेन्यू- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से 'संतोषजनक' रेटिंग मिली.
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
साल 2024 में टीम इंडिया ने ICC ट्रॉफी जीतने के लंबे इंतजार को खत्म किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में शुरू से लेकर आखिर तक शानदार प्रदर्शन किया और ट्रॉफी जीती. हालांकि टीम इंडिया के लिए साल का समापन बेहद निराशाजनक रहा. मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 184 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी. वह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई.