ICC Pitch Rating: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को लेकर बखेड़ा, आईसीसी ने दी गंदी रेटिंग, जानें पुणे-वानखेड़े पर क्या कहा
AajTak
आईसीसी ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को शानदार करार दिया. हालांकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम को झटका लगा है.
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. 24 साल बाद भारतीय टीम का अपने घर पर टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ. इससे पहले उसे साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 0-2 से हार झेलनी पड़ी थी.
हार के बाद पिच पर उठे थे सवाल, अब ICC ने दी रेटिंग
न्यूजीलैंड से करारी हार के बाद पिच पर भी सवाल खड़े हुए थे. हरभजन समेत कुछ दिग्गजों ने टीम इंडिया की हार का ठीकरा पिच पर फोड़ा था. बता दें कि बेंगलुरु में खेला गया टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ही केवल पांचवें दिन गया था, वो भी बारिश की वजह से. जबकि पुणे और वानखेड़े टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने जीत लिए थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम की हार के बाद पिच पर उठे सवाल, हरभजन सिंह बोले- टर्निंग ट्रैक बन गए दुश्मन
अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की गई पिचों की रेटिंग जारी की है. आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ इस्तेमाल की गई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को 'बहुत अच्छा' माना है. जबकि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आउटफील्ड को आईसीसी मैच रेफरी जेफ क्रो ने असंतोषजनक रेटिंग दी है. हालांकि कानपुर की पिच को क्रो ने संतोषजनक रेटिंग दी.
बता दें कि ग्रीन पार्क स्टेडियम की खराब जल निकासी प्रणाली के कारण बांग्लादेश के खिलाफ कुल मिलाकर दिन का खेल हो सका था. हालांकि भारतीय टीम वह मुकाबला जीतने में सफल रही थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ इस्तेमाल किए गए सभी तीन टेस्ट वेन्यू- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम, पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को आईसीसी मैच रेफरी से 'संतोषजनक' रेटिंग मिली.
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.