![Hong Kong: Selfie लेते वक्त गई मॉडल Sofia Cheung की जान, Waterfall के पास फिसला पैर](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/16/873515-sofia-cheung-died-while-taking-selfie.jpg)
Hong Kong: Selfie लेते वक्त गई मॉडल Sofia Cheung की जान, Waterfall के पास फिसला पैर
Zee News
Sofia Cheung Died While Taking Selfie: सोफिया चेउंग वाटरफॉल के पास खड़ी होकर सेल्फी ले रही थीं, तभी उनका पैर फिसल गया और वो नीचे पूल में गिर गईं.
येन लांग: सोशल मीडिया (Social Media) का एडिक्शन कई बार लोगों पर इतना भारी पड़ता है कि उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है. ऐसा ही हांग कांग (Hong Kong) में एक मशहूर मॉडल के साथ हुआ. सेल्फी लेते वक्त वो पूल में गिर गईं (Model Slipped While Taking Selfie) और उनकी मौत हो गई. यह हादसा हा पाक लाई में पाइनएप्पल माउंटेन के पास हुआ. ये मामला अब सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है. द सन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेल्फी लेते वक्त जान गंवाने वाली मॉडल का नाम सोफिया चेउंग (Sofia Cheung Died While Taking Selfie) था. उनकी उम्र अभी सिर्फ 32 साल थी. सोफिया वाटरफॉल के पास अपने दोस्तों के साथ खड़ी होकर सेल्फी ले रही थीं, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वो 16 फीट नीचे पूल में जा गिरीं. इस दौरान सोफिया चेउंग बुरी तरह से घायल हो गईं.More Related News