
Honeymoon पर पता चली पति के Transgender होने की सच्चाई तो करा दिया जेंडर चेंज, अब महिला बनकर रहेंगे साथ
Zee News
ब्रिटेन के सबसे चर्चित कपल बन चुके रायना उर्फ जैक (Rayna alias Jake) और जे हार्वी (Jae Harvey) जल्द ही दोबारा शादी करने वाले हैं. हालांकि, इस बार शादी थोड़ी अलग होगी, क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि दो दुल्हन शामिल होंगी.
लंदन: ब्रिटेन के सबसे चर्चित कपल बन चुके रायना उर्फ जैक (Rayna alias Jake) और जे हार्वी (Jae Harvey) जल्द ही दोबारा शादी करने वाले हैं. हालांकि, इस बार शादी थोड़ी अलग होगी, क्योंकि इसमें दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि दो दुल्हन शामिल होंगी. दरअसल, जैक ने अपना सेक्स चेंज करवा लिया और अब वह रायना के नाम से जाने जाते हैं. दोनों की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प रही है. 2018 में दोनों ने अमेरिका (America) के टेक्सास में शादी की थी, लेकिन हनीमून (Honeymoon) के दौरान हार्वी को यह पता चला कि उन्होंने जिस लड़के से शादी की है, वो वास्तव में एक ट्रांसजेंडर (Transgender) है. हालांकि, इसके बावजूद दोनों का रिश्ता नहीं टूटा और जैक ने सेक्स चेंज करवाने का फैसला लिया. ‘मिरर’ की खबर के अनुसार, रायना उर्फ जैक (Rayna alias Jake) सर्जरी करवाकर (Sex Change Surgery) लड़की बन गए हैं. इस सर्जरी में 45 हज़ार पाउंड यानी करीब 46 लाख रुपये का खर्चा आया है. इस ‘बदलाव’ से कपल बेहद खुश है और दोनों सितंबर में दोबारा शादी करने वाले हैं. शादी को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है. रायना ने कहा कि जब वो 11 साल की थीं तभी से उन्हें महिला होने के ख्याल आ रहे थे. फिर शादी के बाद अपनी पत्नी को सच्चाई बताने के बाद उन्होंने खुद को हल्का और आजाद महसूस किया.