
Hitler जैसी मूछें रखता था Capitol Riot का आरोपी, यहूदियों को नाश्ते में खाने की थी चाह
Zee News
अमेरिका की कैपिटल हिल्स हिंसा (Capitol Hill Violence) में शामिल होने के आरोप में एक ऐसे शख्स को पकड़ा गया है जो कट्टर नाजी समर्थक है और हिटलर जैसी मूंछे रखता है. उसके साथ काम करने वाले लोगों ने फेडरल जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी है.
वॉशिंगटन: अमेरिका की कैपिटल हिल्स हिंसा (Capitol Hill Violence) में शामिल होने के आरोप में एक ऐसे शख्स को पकड़ा गया है जो कट्टर नाजी समर्थक है और हिटलर जैसी मूछें रखता है. उसके साथ काम करने वाले लोगों ने फेडरल जांच एजेंसी को इस बारे में जानकारी दी है. तीस वर्षीय इस आरोपी का नाम टिमोथी हेल कुसलेन्नी है और वह नौसेना बेस पर काम करता था. एजेंसियों ने कोर्ट को बताया कि 30 साल का कुसनेल्ली 6 जनवरी को कैपिटल हिल्स में हुई हिंसा में शामिल था. इससे पहले तक वह नेवी के एक बेस पर बतौर सिक्योरिटी कॉन्ट्रैक्टर काम करता था. जांच एजेंसी ने शुक्रवार को कोर्ट में यह भी बताया कि आरोपी श्वेतों को श्रेष्ठ मानता है और यहूदियों के लिए उसके दिल में काफी नफरत है. एजेंसियों को उसके फोन से नाजी समर्थक कार्टून भी मिले हैं.