![Himesh Reshammiya से लंबी है उनकी पत्नी सोनिया, फोटो के लिए सिंगर ने की ऐसी हरकत, हुए ट्रोल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/capture_1200_2_0-sixteen_nine.jpg)
Himesh Reshammiya से लंबी है उनकी पत्नी सोनिया, फोटो के लिए सिंगर ने की ऐसी हरकत, हुए ट्रोल
AajTak
सोनिया कपूर को पकड़कर हिमेश ने पोज तो दे दिए, लेकिन हाइट की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. हिमेश का उचककर फोटो क्लिक कराना कई यूजर्स को रास नहीं आया. बस फिर देर किस बात की थी, उन्होंने हिमेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) पत्नी सोनिया कपूर संग हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एयरपोर्ट पर गाड़ी से उतरने के बाद दोनों ने ही पैपराजी को पोज दिए और फोटो क्लिक कराए. मीडियाकर्मियों ने वीडियो भी बनाया. इस दौरान हिमेश अपनी एक हरकत की वजह से लोगों के निशाने पर आ गए.
दरअसल, सोनिया कपूर, हिमेश से हाइट में लंबी हैं. ऐसे में हिमेश पत्नी सोनिया की हाइट को मैच करने के लिए उचक-उचककर फोटो क्लिक करा रहे थे. वह अपने पैरों की उंगलियों पर खड़े होकर पोज दे रहे थे. देखा जाए तो कई बार आम लोगों की ही तरह सेलेब्स भी हाइट में मात खा जाते हैं और उसमें भी अगर पार्टनर लंबा हो तो वह उसकी हाइट से मैच होने की कोशिश करते हैं.
When your wife/Partner is Taller than you. 😂🤣👍🏽https://t.co/1Qr4Yd3Gzx pic.twitter.com/n4KFYmI709
Not everyone can carry well like Tom Cruise 😂
ट्रोल्स के निशाने पर आए हिमेश सोनिया कपूर को पकड़कर हिमेश ने पोज तो दे दिए, लेकिन हाइट की वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. हिमेश का उचककर फोटो क्लिक कराना कई यूजर्स को रास नहीं आया. बस फिर देर किस बात की थी, उन्होंने हिमेश को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उन्हें कई हॉलीवुड कपल्स के उदाहरण देने शुरू कर दिए. वीडियो में यह भी देखा गया कि जब हिमेश उचककर फोटो क्लिक करा रहे थे तो वह खुद को बैलेंस भी नहीं कर पा रहे थे.
हिमेश रेशमिया की पुरानी फोटो वायरल, फैंस बोले- इनकी तो उम्र कम हो रही