
Health Department के कर्मचारी की आशिक मिजाजी चर्चा में, महिला को Message भेज पूछा, ‘आपका नंबर सेव कर लूं’
Zee News
ब्रिटेन में रहने वाली एक महिला उस समय चौंक गई जब उसे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से अजीब मैसेज मिला. महिला स्पेन की यात्रा करके लौटी है, इसलिए उसे सेल्फ-आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है. कर्मचारी उसका हालचाल जानने आया था, लेकिन उसकी खूबसूरती पर फिदा होकर मैसेज कर बैठा.
लंदन: कोरोना संकट के बीच ब्रिटेन (Britain) के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की आशिक मिजाजी चर्चा में है. यह कर्मचारी आइसोलेशन में रह रही एक युवती (British Woman) के घर उसका हालचाल जानने पहुंचा था, लेकिन उसकी खूबसूरती पर फिदा हो गया और उसे एक मैसेज पर बैठा. अब उसका ये ‘मैसेज’ वायरल हो रहा है. वहीं, युवती की शिकायत पर हेल्थ डिपार्टमेंट (Health Department) ने जांच भी शुरू कर दी है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, लंदन (London) के विनचेस्टर में रहने वालीं 27 वर्षीय शार्लेट रॉफी (Charlotte Roffey) आइसोलेशन में हैं. हाल ही में स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग (Department of Health and Social Care ) की तरफ से एक कांटेक्ट ट्रेसर (Contact Tracer) उनके घर हालचाल जानने आया था. उसने शार्लेट से कुछ सवाल पूछे और फिर वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर बाद शार्लेट के मोबाइल पर एक मैसेज आया.