Harmanpreet Kaur India vs Bangladesh: 'अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो...', भारतीय कप्तान ने खराब अंपायरिंग पर उठाए सवाल
AajTak
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा वूमेन्स ओडीआई मुकाबला टाई पर छूटा. इस मुकाबले में मैदानी अंपयारों के फैसले पर सवाल खड़े हुए. भारत के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद की आलोचना की.
भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों की बीच खेला गया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला टाई रहा. शुक्रवार (22 जुलाई) को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले बांग्लादेश ने 225 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 225 रनों पर ही पैक हो गई. मुकाबला टाई रहने के चलते दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूट गया.
खराब अंपायरिंग ने भारत की लुटिया डुबोई!
भारतीय महिला टीम एक समय मुकाबले में जीत की ओर बढ़ रही थी. आखिरी नौ ओवरों में भारत को जीत के लिए 36 रन बनाने थे और उसके छह विकेट हाथ में थे. लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते भारतीय टीम जीत से महरूम रह गई. आखिरी ओवर में पहली दो गेंदों पर एक-एक रन बना, वहीं तीसरी गेंद पर मेघना सिंह को विवादास्पद तरीके से कैच आउट दे दिया. जेमिमा रोड्रिग्स और मेघना दोनों इस कैच के फैसले से नाखुश दिखीं.
🥶🥵 pic.twitter.com/kP7TNo473T
मुकाबले में अंपायरों के फैसले से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर खफा दिखीं. मुकाबले की समाप्ति के बाद भारत के कप्तान ने मैदानी अंपायरों मुहम्मद कमरुज्जमां और तनवीर अहमद की आलोचना की. आपको बता दें कि यह दोनों अंपायर बांग्लादेश के ही हैं. मैच में भारतीय कप्तान को भी नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने हताशा में स्टम्प पर बल्ले को दे मारा था.
हरमनप्रीत ने कहा, 'उन्होंने (बांग्लादेश) वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की. वे दौड़कर रन चुरा रहे थे. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमने खेल को बहुत अच्छी तरह से नियंत्रित किया, लेकिन जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया बेहद खराब अंपायरिंग से मैच का रुख बदल गया. हम अंपायरों द्वारा दिए गए कुछ फैसलों से वास्तव में निराश हैं.'