
Great Barrier Reef: मिल गया 400 साल से ज्यादा पुराने Coral का खजाना, झेल चुके हैं 80 खतरनाक चक्रवात
Zee News
Big Coral In Great Barrier Reef: प्रोफेसर और जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने मिलकर कोरल को ढूंढ निकाला है. ये 5.3 मीटर लंबे और 10.4 मीटर चौड़े हैं.
कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ग्रेट बैरियर रीफ (Great Barrier Reef) में 400 साल से ज्यादा पुराने कोरल मिले हैं. ये कोरल आकार में असाधारण रूप से बड़े हैं. वैज्ञानिक अपनी इस खोज से बहुत खुश हैं. ऑस्ट्रेलिया की जेम्स कुक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और स्टूडेंट्स ने मिलकर इस खोज को कामयाब बनाया है. जेम्स कुक यूनिवर्सिटी (James Cook University) के मुताबिक, ग्रेट बैरियर रीफ में मिले कोरल की लंबाई 5.3 मीटर और चौड़ाई 10.4 मीटर है. यह अभी तक के ग्रेट बैरियर रीफ के सबसे बड़े कोरल से 2.4 मीटर चौड़े हैं.