Gold PriceToday: सोने के दाम बढ़े या चांदी की चमक हुई फीकी, जानें-आज लखनऊ में 10 ग्राम सोने के रेट
Zee News
Gold and Silver Price Today: त्योहारों (Festivel) का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों (Gold Price) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. आज (9 अक्टूबर) को लखनऊ में 22 carat gold का भाव प्रति 10 ग्राम 44,600 और 24 carat gold का रेट प्रति 10 ग्राम 47,400 रुपये प्रति 10 Gram है. लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 61.20 रुपये है, कल ये 61.20 पर थी. एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 60,200 रुपये है. कल 61.200 रुपये प्रति किलो
Gold and Silver Price Today: दशहरा, दिवाली, करवाचौथ और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. त्योहारों (Festivel) का सीजन नजदीक है. ऐसे में सोने के भावों (Gold Price) में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. आज (9 अक्टूबर) को लखनऊ में 22 carat gold का भाव प्रति 10 ग्राम 44,600 और 24 carat gold का रेट प्रति 10 ग्राम 47,400 रुपये प्रति 10 Gram है.
लखनऊ में आज चांदी का भाव प्रति एक ग्राम 61.20 रुपये है, कल ये 61.20 पर थी. एक किलो चांदी का रेट राजधानी में 60,200 रुपये है. कल 61.200 रुपये प्रति किलो था. ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. (The above gold rates are indicative and do not include GST, TCS and other levies).
भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) के बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने के लिए दुनियाभर के लोग बेताब रहते हैं. रॉ (RAW) देश की बाहरी सुरक्षा का खास ख्याल रखती है. रॉ का गठन रामेश्वर नाथ काव के मार्गदर्शन में किया गया था. हालांकि, कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि आखिर किस वजह से रॉ का गठन हुआ. ऐसे में चलिए आज हम रॉ से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
भारत अपने डिफेंस सेक्टर को लगातार मजबूत कर रहा है. जवानों की एडवांस्ड ट्रेनिंग से लेकर हथियारों को हाईटेक बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौजूदा समय में भारत के हाईटेक हथियारों की बात की जाए तो इसमें ब्रह्मोस मिसाइल, जोरावर टैंक, Dragunov Sniper राइफल, नाग एमके-2, ब्लैक हॉर्नेट ड्रोन जैसे हथियार हैं, जो दुश्मन के दांत खट्टे करने में सक्षम हैं.
भारत का पहला राज्य कौन सा है? पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक फैले भारत में 28 राज्य और 8 संघ राज्य क्षेत्र हैं, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश भी कहा जाता है. हर राज्य की अपनी भाषा, संस्कृति, खान-पान, रहन-सहन है. विविधता में एकता के सूत्रवाक्य के साथ भारत समृद्ध संस्कृति के इतिहास को संजोए हुए है. यहां नियमित दूरी पर बोली से लेकर वेशभूषाएं तक बदलती हैं. इतनी विविधता वाले भारत के नक्शे को देखकर ये अंदाजा लगाना मुश्किल होगा कि पहला राज्य कौन सा है?