![German TV Reporter ने वाहवाही लूटने के लिए रची झूठी कहानी, लेकिन Camera में कैद हुई हरकत से खुली पोल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/23/879352-reporter.jpg)
German TV Reporter ने वाहवाही लूटने के लिए रची झूठी कहानी, लेकिन Camera में कैद हुई हरकत से खुली पोल
Zee News
जर्मनी की एक महिला रिपोर्टर के किस्से सोशल मीडिया पर आम होने के बाद संस्थान ने उसे नौकरी से निकाल दिया है. रिपोर्टर ने यह जताने के लिए कि वह बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद कर रही है झूठी कहानी रच डाली थी. जब इसका खुलासा हुआ तो मीडिया संस्थान ने तुरंत उसे नौकरी से निकाल दिया.
बर्लिन: अपनी छवि चमकाने के चक्कर में कई बार पत्रकार कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसका खामियाजा उन्हें बाद में उठाना पड़ता है. जर्मनी की एक टीवी रिपोर्टर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. 39 वर्षीय सुजाना ओहलेन (Susanna Ohlen) ने यह दिखाने के लिए कि वह बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों की मदद कर रही हैं, झूठी कहानी रच डाली. लेकिन बदकिस्मती से पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने सच्चाई को कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद जब रिपोर्टर का झूठ दुनिया के सामने आया तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजाना ओहलेन (Susanna Ohlen) मीडिया आउटलेट RTL के लिए बाढ़ग्रस्त इलाकों को कवर करने के लिए जर्मनी के Bad Munstereifel शहर गई थीं. यहां उन्होंने अपनी स्टोरी को सोशल एंगल देने के लिए यह दिखाने का प्रयास किया कि वह पीड़ितों की सहायता कर रही हैं. हालांकि, उन्हें इसका इल्म नहीं था कि पास ही मौजूद एक अन्य व्यक्ति की उन पर नजर है.More Related News