![George Floyd: जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, बाइडेन बोले न्याय की तरफ बढ़ते कदम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/21/809932-georgefloyd.png)
George Floyd: जॉर्ज फ्लॉयड हत्या मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, बाइडेन बोले न्याय की तरफ बढ़ते कदम
Zee News
अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में अमेरिका की एक अदालत ने पूर्व पुलिसकर्मी डेरेक चॉविन को दोषी ठहराया है. दुनियाभर के नेताओं ने इस मामले में अदालत के फैसले पर प्रतिक्रियाएं दी हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका की एक अदालत ने जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में एक पूर्व पुलिसकर्मी को दोषी ठहराया है. गौरतलब है कि बीते साल में पुलिसकर्मी डेरेक चॉविन ने जॉर्ज फ्लॉयड की गर्दन को अपने घुटने से दबाए रखा था. Today, a jury in Minnesota found former Minneapolis Police Officer Derek Chauvin guilty of murdering George Floyd. लगातार नौ मिनट तक गर्दन दबी रहने के कारण जॉर्ज की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना का वीडियो काफी वायरल हुआ था.More Related News