![George Floyd: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का एक साल, शहर ने रखा कुछ पल का मौन](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/26/832262-georgefloyd.jpg)
George Floyd: जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का एक साल, शहर ने रखा कुछ पल का मौन
Zee News
फ्लॉयड की बहन ब्रिगेट और परिवार के अन्य सदस्यों ने मेयर जेकब फ्रे, अन्य लोगों, स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर दोपहर एक बजे एक पार्क में मौन रखा.
नई दिल्ली: श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की पहली बरसी पर शहर में लोगों ने कुछ पल का मौन रखा और जिस चौराहे पर यह घटना हुई थी वहां फ्लॉयड की याद में लोगों ने मंगलवार को मेले का आयोजन किया. न्यूयॉर्क में भी रखा गया कुछ पल का मौनMore Related News