![Genesis GV60: हुंडई की लग्जरी स्मार्ट कार, शक्ल देखते ही खुलेगी गाड़ी, चाबियों वाले जमाने को कहिए बाय-बाय](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/18/925776-gv60-smart-car.jpg)
Genesis GV60: हुंडई की लग्जरी स्मार्ट कार, शक्ल देखते ही खुलेगी गाड़ी, चाबियों वाले जमाने को कहिए बाय-बाय
Zee News
हुंडई (Hyundai) के लग्जरी ब्रांड Genesis ने इलेक्ट्रिक कार GV60 में एक नई तकनीक आएगी जो कि खरीददारों को काफी पसंद आ रही है. इस कार में फेस रिकोग्निशन, टच आईडी जैसी कई सुविधाएं होंगी मौजूद.
नई दिल्ली: कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) के लग्जरी ब्रांड जेनेसिस (Genesis) का दावा है कि उसने स्मार्ट कारों के लिए एक नई तकनीक विकसित की है जो कुछ हद तक स्मार्टफोन में फेस आईडी तकनीक के समान है. यह तकनीक खरीददारों को काफी पसंद आ रही है. दरअसल, कंपनी ने GV60 कार के दरवाजे को खोलने के लिए नया फीचर 'फेस कनेक्ट टेक्नोलॉजी' को जोड़ा है. जिसके तहत अब गाड़ी का दरवाजा आदमी का चेहरा पहचानते ही खुल जाएगा और इसके लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जेनेसिस का कहना है कि नई तकनीक से उसके ग्राहकों को बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए अपने वाहनों को पर्सनलाइज करने में मदद मिलेगी. कंपनी के अनुसार यह नई तकनीक बेहद ही शानदार है और रिस्टबैंड या पिन कोड दर्ज करने के मुकाबले बेहतर सुविधा प्रदान करती है. जेनेसिस ने कहा कि यह तकनीक जल्द ही अपने वाहन पोर्टफोलियो में अपनी जगह बना लेगी. यह गाड़ी साल 2022 की शुरुआत से बाजार में उपलब्ध होगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.