
Friend की Marriage में पहुंचे शख्स के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, पेड़ में फंसा जूता निकालते समय बालकनी से गिरा
Zee News
जरा सी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है, ब्रिटेन निवासी एक शख्स के साथ भी यही हुआ. अपने दोस्ती की शादी में शामिल होने पहुंचा ये शख्स पेड़ पर फंसे जूते को निकालने की जद्दोजहद में बालकनी से नीचे आ गिरा. रीड की हड्डी में गंभीर चोट के चलते वह लकवे का शिकार भी हो सकता है.
लंदन: अपने दोस्त की शादी (Marriage) सेलिब्रेट करने साइप्रस पहुंचे ब्रिटेन निवासी (British Man) एक शख्स के साथ दर्दनाक हादसा (Accident) हो गया. होटल की बालकनी से गिरने की वजह से शख्स की रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई है और उसे अपनी पूरी जिंदगी व्हीलचेयर पर भी गुजारनी पड़ सकती है. फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय डीन चेरेट (Dean Cherrett) अपने बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) की शादी की खुशियों में शामिल होने के लिए साइप्रस गए थे, लेकिन एक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया. चेरेट होटल की बालकनी से 16 फीट नीचे गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब चेरेट और अन्य गेस्ट तैयार हो रहे थे.