Freedom At Midnight Teaser: आजादी की लड़ाई में जब सामने आए जिन्ना-गांधी, 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर रिलीज
AajTak
सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.
सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सीरीज के पहले टीजर में हमें भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी का एक पहलू दिखाया गया था. इसमें गांधी के सरदार वल्लभभाई पटेल को पीछे हटाकर जवाहरलाल नेहरू को आगे बढ़ाने के पल को दिखाया गया था. अब नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.
क्या है टीजर में खास?
टीजर की शुरुआत 'महात्मा गांधी की जय' के नारों से होती है. सरोजिनी नायडू एक सभा के सामने खड़ी कह रही हैं- ये सेशन इसलिए बुलाया गया है कि पार्टी महात्मा गांधी के नॉन-कोऑपरेशन प्रस्ताव पर विचार कर सके. ये सीन इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस के नागपुर सेशन को दर्शाता है, जो 1920 में हुआ था. गांधी के प्रस्ताव का विरोध मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था. इसके बाद जिन्ना के खिलाफ जनता खड़ी हो गई थी. जिन्ना का कहना था कि आज लोगों ने गांधी को चुना है. एक दिन गांधी अपने लोगों को चुनेंगे. वो मुल्क को गलत राह पर ले जा रहे हैं. हालांकि उनकी बात नहीं सुनी गई, जिसके चलते जिन्ना ने कॉन्ग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
टीजर में कहानी आगे बढ़ती है और आप जिन्ना को भारत के मुसलमानों की आवाज बनते देखते हैं. इसके बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से ठोकरे खाने को भी मिलती है, जो बताती है कि आजाद की जंग में उनके स्ट्रगल क्या रहे होंगे. जिन्ना के भाषण में आप उनकी नफरत को भी सुन सकते हैं. वो कहते हैं- हमें एक स्वतंत्र संप्रभुता वाला पाकिस्तान चाहिए. पिस्तोल हमारे पास भी है. उसका इस्तेमाल करने से हम डरेंगे नहीं. और अगर कॉन्ग्रेस जंग मांग रही हैं तो हम इनकार नहीं करेंगे. इस भाषण के दौरान आप जवाहर लाल नेहरू समेत महात्मा गांधी के परेशानी भरे चेहरों को देखते हैं. नेहरू का कहना है कि 'पाकिस्तान एक पागलपंती भरा आइडिया है.'
इस टीजर से साफ है कि हम सभी को 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के जरिए भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के अनदेखे पहलू देखने को मिलने वाले हैं. बंटवारे में कई स्वतंत्रता सैनानियों से बड़ी भूमिका निभाई थी. जो फैसले उन्होंने लिये और उनका जो अंजाम वो चाहते थे और असल में जो देश में हुआ, ये सारी बातें सीरीज में दिखाई जाने वाली हैं. सीरीज की टैगलाइन है- वो इतिहास जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. वो इतिहास जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. Dominique Lappiere और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित ये शो नवंबर में सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.