Freedom At Midnight Teaser: आजादी की लड़ाई में जब सामने आए जिन्ना-गांधी, 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का टीजर रिलीज
AajTak
सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.
सोनी लिव की नई सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. इस बीच सीरीज का दूसरा टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. सीरीज के पहले टीजर में हमें भारत और पाकिस्तान के विभाजन की कहानी का एक पहलू दिखाया गया था. इसमें गांधी के सरदार वल्लभभाई पटेल को पीछे हटाकर जवाहरलाल नेहरू को आगे बढ़ाने के पल को दिखाया गया था. अब नए टीजर में मोहम्मद अली जिन्ना और महात्मा गांधी के बीच के टकराव को दिखाया गया है.
क्या है टीजर में खास?
टीजर की शुरुआत 'महात्मा गांधी की जय' के नारों से होती है. सरोजिनी नायडू एक सभा के सामने खड़ी कह रही हैं- ये सेशन इसलिए बुलाया गया है कि पार्टी महात्मा गांधी के नॉन-कोऑपरेशन प्रस्ताव पर विचार कर सके. ये सीन इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस के नागपुर सेशन को दर्शाता है, जो 1920 में हुआ था. गांधी के प्रस्ताव का विरोध मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था. इसके बाद जिन्ना के खिलाफ जनता खड़ी हो गई थी. जिन्ना का कहना था कि आज लोगों ने गांधी को चुना है. एक दिन गांधी अपने लोगों को चुनेंगे. वो मुल्क को गलत राह पर ले जा रहे हैं. हालांकि उनकी बात नहीं सुनी गई, जिसके चलते जिन्ना ने कॉन्ग्रेस से इस्तीफा दे दिया था.
टीजर में कहानी आगे बढ़ती है और आप जिन्ना को भारत के मुसलमानों की आवाज बनते देखते हैं. इसके बाद उन्हें अलग-अलग जगहों से ठोकरे खाने को भी मिलती है, जो बताती है कि आजाद की जंग में उनके स्ट्रगल क्या रहे होंगे. जिन्ना के भाषण में आप उनकी नफरत को भी सुन सकते हैं. वो कहते हैं- हमें एक स्वतंत्र संप्रभुता वाला पाकिस्तान चाहिए. पिस्तोल हमारे पास भी है. उसका इस्तेमाल करने से हम डरेंगे नहीं. और अगर कॉन्ग्रेस जंग मांग रही हैं तो हम इनकार नहीं करेंगे. इस भाषण के दौरान आप जवाहर लाल नेहरू समेत महात्मा गांधी के परेशानी भरे चेहरों को देखते हैं. नेहरू का कहना है कि 'पाकिस्तान एक पागलपंती भरा आइडिया है.'
इस टीजर से साफ है कि हम सभी को 'फ्रीडम एट मिडनाइट' के जरिए भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के अनदेखे पहलू देखने को मिलने वाले हैं. बंटवारे में कई स्वतंत्रता सैनानियों से बड़ी भूमिका निभाई थी. जो फैसले उन्होंने लिये और उनका जो अंजाम वो चाहते थे और असल में जो देश में हुआ, ये सारी बातें सीरीज में दिखाई जाने वाली हैं. सीरीज की टैगलाइन है- वो इतिहास जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. वो इतिहास जिसके बारे में आपको जानना चाहिए. Dominique Lappiere और लैरी कॉलिन्स की किताब पर आधारित ये शो नवंबर में सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा.
AR Rahman Divorce: एआर रहमान का होने जा रहा है तलाक, निकाह के 29 साल बाद पत्नी सायरा ने तोड़ा रिश्ता
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं. रहमान और सायरा के वकील ने पब्लिक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कपल ने तलाक लेने का फैसला किया है.
मंगलवार के दिन फिल्म रैप में देखें क्या खास हुआ, एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार चढ़ाव आए. एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के दिए इंटरव्यू से सुष्मिता सेन के अफेयर्स की एक बार फिर से चर्चा होने लगी है. सुष्मिता शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट संग रिलेशनशिप में रही हैं. लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.