
France: चुनाव प्रचार में तय लिमिट से ज्यादा किया था खर्च, पूर्व राष्ट्रपति Nicolas Sarkozy को मिली एक साल की सजा
Zee News
राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार में सरकारी लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करना फ्रांस (France) के पूर्व प्रेजिडेंट Nicolas Sarkozy को भारी पड़ गया है. कोर्ट ने उन्हें एक साल की सजा सुनाई है.
पेरिस: राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार में सरकारी लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करना फ्रांस (France) के पूर्व प्रेजिडेंट Nicolas Sarkozy को भारी पड़ गया है. पेरिस की एक कोर्ट इस मामले में 66 वर्षीय Sarkozy को एक साल की सजा सुनवाई है.
जज ने हालांकि Nicolas Sarkozy को यह छूट दे दी है कि वे इस सजा को अपने घर में रहकर पूरा कर सकते हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें अपने पैरों में कैदियों की तरह एंकल ब्रेसलेट (बेड़ी) पहनना होगा. इस मामले में सरकारी वकीलों ने उन्हें कम से कम 6 महीने की जेल और 6 महीने की निलंबित सजा की मांग की थी. जिसे कोर्ट ने नहीं माना.