
Florida: फ्लाइट में शर्ट उतारकर घूमने लगा शख्स, एयर होस्टेस से की छेड़खानी; गिरफ्तार
Zee News
मियामी पुलिस ने 22 साल के एक शख्स को महिला फ्लाइट अटेंडेंट से छेड़खानी करने और पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट से मारपीट के जुर्म में गिरफ्तार किया है. शख्स नशे की हालत में था और शर्टलेस होकर फ्लाइट में घूम रहा था.
मियामी: फ्लाइट में कई बार पैसेंजर्स ऐसी हरकत कर जाते हैं जिससे उन्हें बाद में शर्मिंदा होना पड़ता है, मामला कई बार और भी ज्यादा बिगड़ जाता है. हाल ही में को फ्लोरिडा से मियामी जा रही एक फ्लाइट में ऐसा ही कुछ हुआ. समाचार एजेंसी AP की खबर के मुताबिक फ्लोरिडा (Florida) से मियामी (Miami) जा रही एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान एक व्यक्ति ने शराब के नशे में दो महिला अटेंडेंट के साथ छेड़खानी की. इतना ही नहीं उसने एक पुरुष फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद मियामी पुलिस ने आरोपी को मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया पुलिस का कहना है कि ओहायो के नॉरवॉक में रहने वाले 22 साल के मैक्सवेल बेरी (Maxwell Berry) को छेड़खानी और मारपीट के आरोप में मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया है.