
Flight में कुर्सी की Fight: मां-बेटी ने जमकर मचाया हंगामा, Passengers को दी धमकी; एक घंटा देरी से उड़ सका विमान
Zee News
अमेरिका से विमान में कुर्सी की लड़ाई की एक और खबर सामने आई है. इस बार मां-बेटी ने फ्लाइट में इस कदर हंगामा मचाया कि विमान एक घंटे की देरी से उड़ान भर सका. देरी से पहुंची मां-बेटी लोगों से सीट छोड़ने की मांग करती रहीं और जब उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया तो बवाल कर दिया.
वॉशिंगटन: फ्लाइट में कुर्सी को लेकर फाइट (Fight in the Flight) का एक और मामला सामने आया है. अमेरिका में Southwest Airlines की फ्लाइट में मां-बेटी ने सीट को लेकर जमकर हंगामा. दोनों के इस कोहराम के चलते फ्लाइट एक घंटे तक एयरपोर्ट पर खड़ी रही. मां-बेटी की इस हरकत को विमान में मौजूद एक यात्री ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब दोनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो हवाई अड्डे (Sacramento Airport, California) से मां-बेटी (Mum and Daughter) सफर करने के लिए साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान में सवार हुईं थीं. पहले दोनों फ्लाइट में देरी से पहुंचीं, इसके बाद अन्य यात्रियों से सीट छोड़ने की मांग करने लगीं. जब यात्रियों ने उनकी डिमांड पर ध्यान नहीं दिया, तो मां-बेटी भड़क गईं.