![First QUAD Summit पर आया Joe Biden का बयान, कहा, ‘बैठक बहुत अच्छी रही, कई मुद्दों पर हुई बात’](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/15/784295-biden1.jpg)
First QUAD Summit पर आया Joe Biden का बयान, कहा, ‘बैठक बहुत अच्छी रही, कई मुद्दों पर हुई बात’
Zee News
क्वाड (QUAD) देशों के प्रमुखों की पहली बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का बयान आया है. बाइडेन ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और सभी देश सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं.
वॉशिंगटन: क्वाड (QUAD) देशों के प्रमुखों की पहली बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का बयान आया है. बाइडेन ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और सभी देश सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं. अब तक क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होती रही है, लेकिन 12 मार्च को पहली बार इन देशों के प्रमुख मिले. वर्चुअल हुई इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (Scott Morrison) और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) शामिल थे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को QUAD शिखर सम्मेलन के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ बैठक बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा, ‘हम एक सकारात्मक माहौल में मिले और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया’. बता दें कि इस बैठक में दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में नौवहन की आजादी, उत्तरी कोरिया से जुड़े परमाणु मुद्दे, म्यांमार में तख्तापलट और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई.More Related News