Film Wrap: आम्रपाली-निरहुआ की हुई शादी! हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी को दी धमकी
AajTak
फिल्म रैप में आज रविवार के दिन देखें क्या हुआ खास. भोजपुरी स्टार्स निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे शादीशुदा जोड़े में साथ पोज देते नजर आए तो वहीं, हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी को धमकी दी है कि तू जो ये कपड़े पहन कर बाहर घूम रही है वो लोगों पर बुरा असर डाल रहे हैं.
फिल्म रैप में आज रविवार के दिन देखें क्या हुआ खास. भोजपुरी स्टार्स निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे शादीशुदा जोड़े में साथ पोज देते नजर आए. निरहुआ और आम्रपाली की दोस्ती के चर्चे अक्सर ही भोजपुरी इंडस्ट्री में होते रहते हैं. तो वहीं, उर्फी जावेद को फिर से धमकी मिल गई है. हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी को कहा कि तू जो ये कपड़े पहन कर बाहर घूम रही है वो लोगों पर बुरा असर डाल रहे हैं. इसका उर्फी ने भी स्क्रीनशॉट शेयर कर कड़ा जवाब दिया है.
Bigg Boss 16: घर में वापस आकर उछलने लगीं अर्चना, मांगी माफी तो शिव बोले- ओवरएक्टिंग कर रही बिग बॉस के इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है. घर की सबसे शैतान कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की वापसी हो गई है. अर्चना ने शिव का गला पकड़ घर के नियमों का उल्लंघन किया था. अपने इस हिंसात्मक कदम के लिए अर्चना को एलिमिनेट कर दिया गया था. उनके घर से बाहर होने के बाद सलमान खान ने शिव को भी कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया. अब भई जो भी हो, घर में तो अर्चना की धमाकेदार वापसी हो गई है. ऐसा होने के बाद घरवालों के चेहरे भी देखने लायक ही लग रहे हैं.
'मजदूर का बेटा है मजदूरी करेगा...' समाज में इज्जत कमाने के लिए KBC में आया ये शख्स, बनेगा करोड़पति? Kaun Banega Crorepati: टीवी के सबसे बड़े क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में कई लोग अपने सपनों को सच करने आते हैं. शो में आकर कई कंटेस्टेंट्स अपने शानदार गेम से ना सिर्फ अमिताभ बच्चन और दर्शकों का दिल जीतते हैं, बल्कि मोटी रकम कमाकर अपनी अधूरी ख्वाहिशों को पूरा भी करते हैं. अब केबीसी में मोहसिन खान इज्जत कमाने आए हैं.
हिंदुस्तानी भाऊ ने Urfi Javed के कपड़ों को लेकर दी धमकी, एक्ट्रेस बोलीं- मैं डरती नहीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने कपड़ों और फैशन सेंस के चलते अक्सर सुर्खियों में जगह बनाती हैं. एक के बाद एक रिवीलिंग आउटफिट में उर्फी को अक्सर देखा जाता है. इंस्टाग्राम पर उनकी वीडियो छाई रहती हैं. लेकिन अपने लुक्स के चलते उन्हें मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. अब बिग बॉस में नजर आ चुके हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) ने उर्फी को धमकी दे डाली है.
मंडप में बैठे दिखे आम्रपाली दुबे-निरहुआ, क्या गुपचुप रचा ली शादी? आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आम्रपाली को लेकर हर रोज कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर आम्रपाली और निरहुआ का एक वाडियो काफी वायरल हो रहा है. आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. आम्रपाली को लेकर हर रोज कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर आम्रपाली और निरहुआ का एक वाडियो काफी वायरल हो रहा है.
Alia-Ranbir baby girl: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की लिटिल प्रिसेंस से मिलना नहीं होगा आसान, कपल ने रखीं ये शर्तें 6 नवंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया. बेबी गर्ल के आने से रणबीर-आलिया की जिंदगी में खुशियां दोगुनी हो गई हैं. आलिया हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंच चुकी हैं. वहीं फैंस कपल की बेबी गर्ल की एक झलक पाने को बेकरार बैठे हैं. लेकिन उनकी झलक पाने के लिए बेताब लोगों के लिए एक खबर आ रही है. आलिया और रणबीर कपूर की बेबी गर्ल से मिलना आसान नहीं है, क्योंकि कपल ने नन्ही परी से मिलने वालों के लिये कुछ शर्तें रखी हैं.
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.