
Female Air Traffic Controller की फिसली जुबान, आमने-सामने आ गए दो विमान; Pilot की सूझबूझ से टला हादसा
Zee News
फ्रांस में एक महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने टेकऑफ और लैंडिंग के निर्देश देते वक्त गलती कर दी, जिसकी वजह से दो विमानों की टक्कर लगभग सुनिश्चित हो गई थी. लेकिन आखिरी वक्त पर टेकऑफ करने वाले विमान के पायलट ने सामने से आते खतरे को देख लिया और एक बड़ा हादसा टल गया.
पेरिस: फ्रांस (France) में महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (Air Traffic Controller) की एक गलती बड़े विमान हादसे का सबब बन सकती थी, लेकिन आखिरी पलों में पायलट (Pilots) की सूझबूझ के चलते ऐसा कुछ नहीं हुआ. दरअसल, लैंडिंग और टेकऑफ के निर्देश देते समय ट्रैफिक कंट्रोलर की जुबान फिसल गई और एक ही रनवे पर दो विमान आमने-सामने आ गए. गनीमत रही कि पायलट ने स्थिति को संभाल लिया, वरना टक्कर तय थी. CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला पेरिस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे (Charles de Gaulle Airport) का है. जहां महिला एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की जुबान फिसलने के कारण यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग (United Airlines Boeing 787) की इजीजेट एयरबस (EasyJet Airbus A320) से टक्कर होने वाली थी, लेकिन समय रहते पायलट ने खतरे को देख लिया और हादसा टल गया.