Farah Khan की अनसीन थ्रोबैक फोटो में दिखे बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स, क्या आपने पहचाना?
AajTak
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है. फराह की फोटो में यंग सलमान खान और शाहरुख खान को देख फैंस की खुशी का तो ठिकाना नहीं है. अगर आपने अब तक नहीं देखी फोटो, तो अब यहां देख लीजिए.
अपने फेवरेट स्टार्स की थ्रोबैक फोटोज देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है. लेकिन अगर एक ही फ्रेम में आपको बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स का यंग लुक दिख जाए, तो ये फैंस के लिए सोने पर सुहागा होता है. फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अब अपने फैंस को एक ऐसा ही स्पेशल ट्रीट दी है.
फराह खान की थ्रोबैक फोटो में दिखे यंग सलमान-शाहरुख
जी हां...फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मैजर थ्रोबैक फोटो शेयर की है. फराह की फोटो में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अनिल कपूर और डायरेक्टर करण जौहर नजर आ रहे हैं. ये फोटो 2 दशक से भी ज्यादा पुरानी है. सभी स्टार्स की ये फोटो संजय कपूर और महीप कपूर के संगीत सेरेमनी की है, जिसमें सभी स्टार्स डांस करते हुए देखे जा सकते हैं.
सभी स्टार्स के यंग लुक की ये थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई है. फोटो के कैप्शन में फराह खान ने लिखा- ये वो दिन थे! अनिल कपूर पापाजी शॉक में हैं. फेमस बैकग्राउंड डांसर्स को भी देख लीजिए.
डेब्यू फिल्म के रिलीज से पहले Shanaya Kapoor ने खरीदी Audi Q7, इतनी है कीमत
शादीशुदा होकर भी लीगली मैरिड नहीं थे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? 3 महीने बाद सामने आया ये सच
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रविवार को वर्ल्डवाइड मार्केट में 800 करोड़ कमा लिए हैं. सबसे मजेदार बात ये है कि अल्लू की फिल्म का हिंदी कलेक्शन तेलुगू वर्जन से बढ़िया है. रविवार को जहां पुष्पा ने हिंदी में 85 करोड़ कमाए, वहीं तेलुगू भाषा में 44 करोड़ की कमाई की. इससे साफ जाहिर है अल्लू का क्रेज हिंदी ऑडियंस के बीच जबरदस्त है.