Fake एक्सेंट के लिए ट्रोल हुईं Aishwarya Rai Bachchan, एक्ट्रेस का कान्स 2022 स्पीच वीडियो वायरल
AajTak
ऐश्वर्या राय बच्चन इस स्पीच में अपने फेक एक्सेंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. नेटिजन्स का कहना है कि एक्सेंट फेक होने के साथ यह वॉनाबी की तरह बर्ताव कर रही हैं. ऊपर से लिप्स को लेकर भी पता नहीं क्या ही दिखाना चाह रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इस समय इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी स्टनिंग परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस कान्स रेड कार्पेट पर इंडिया को रिप्रिजेंट कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को रेड कार्पेट पर पिंक स्कल्प्टेड गाउन में देखा गया था जो डिजाइनर गौरव गुप्ता ने तैयार किया. ड्रामैटिक गाउन पर ऐश्वर्या ने ड्रामैटिक आई मेकअप करके ग्लैमर का लेवल थोड़ा ज्यादा बढ़ाया. इस दौरान का ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर स्पीच देती नजर आ रही हैं.
फेक एक्सेंट के कारण ट्रोल हुईं ऐश्वर्या ऐश्वर्या राय बच्चन इस स्पीच में अपने फेक एक्सेंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. नेटिजन्स का कहना है कि एक्सेंट फेक होने के साथ यह वॉनाबी की तरह बर्ताव कर रही हैं. ऊपर से लिप्स को लेकर भी पता नहीं क्या ही दिखाना चाह रही हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन मीडिया को अप्रीशिएट करती हैं, साथ ही डिजाइनर गौरव गुप्ता का परिचय भी देती हैं.
Cannes में Aishwarya Rai ने तोड़ी उम्मीदें! मेकअप पर उठे सवाल, ट्रोल्स ने कहा- बोटोक्स ज्यादा हो गया
यूजर्स लगातार ऐश्वर्या राय बच्चन के फेक एक्सेंट का मजाक बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उफ्फ... यह फेक एक्सेंट." एक और यूजर ने लिखा, "किस तरह के फेक एक्सेंट में बात हो रही है यहां. यह इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर हैं. घंचू की तरह साउंड कर रही हैं." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "क्या आपको भी उल्टी आ गई इनके फेक एक्सेंट को सुनकर?"
Cannes 2022 में Aishwarya Rai Bachchan का चला मैजिक, ड्रामेटिक गाउन में लगीं गॉर्जियस
ऐश्वर्या राय बच्चन का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लिपस्टिक लगवाती दिखाई दे रही थीं. इस वीडियो को देखकर लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था. कई लोगों का कहना था कि वह बूढ़ी दिख रही हैं. ऐश्वर्या के चेहरे पर पफीनेस यानी सूजन साफ नजर आई थी. उनके फेस पर ग्लो कहीं नजर नहीं आ रहा था. साथ ही कई यूजर्स का कहना था कि उन्होंने काफी बोटॉक्स करवा लिया है, जिसके कारण वह बिल्कुल भी अच्छी नहीं दिख रही हैं.