Explainer: अलग राज्य मांग रहे आदिवासी, क्या है 'भील प्रदेश' का पूरा कांसेप्ट?
Zee News
Bhil Pradesh Demand: भील प्रदेश की मांग को लेकर राजस्थान के मानगढ़ धाम में महारैली हुई. यहां पर हजारों की संख्या में आदिवासी लोग आए. भारत आदिवासी पार्टी भील प्रदेश की मांग को उठा रही है. इसको लेकर PM और राष्ट्रपति से मिलने की बात भी कही जा रही है.
नई दिल्ली: Bhil Pradesh Demand: 'आदिवासी समाज की महिलाएं पंडितों की बातों पर न चलें. आदिवासी महिलाएं न तो सिंदूर लगाती हैं और न ही मंगलसूत्र पहनती हैं. हमारे समाज की लड़कियां पढ़ाई पर ध्यान दें. व्रत-उपवास बंद कर दें. हम हिंदू नहीं हैं.'- ये बात आदिवासी परिवार संस्था की संस्थापक मेनका डामोर ने कही. डामोर ने ये भाषण राजस्थान के मानगढ़ धाम में भील प्रदेश की मांग को लेकर हुई एक रैली में दिया. यहां पर 4 राज्यों के 49 जिलों के आदिवासी समाज के लोग इकट्ठा हुए थे.
More Related News