
Experts का दावा: China को पीछे छोड़ अनुमान से पहले ही Most Populated Country बन जाएगा India
Zee News
चीन सरकार के मुखपत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने जनसंख्या संबंधी अध्ययन के चीनी विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि भारत की जनसंख्या 2027 से पहले चीन से अधिक हो सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि अपनी ऊंची प्रजनन दर के साथ भारत 2023 या 2024 तक दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा.
बीजिंग: चीन (China) दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, लेकिन अगले कुछ सालों में भारत (India) उससे आगे निकल सकता है. जनसंख्या संबंधी अध्ययन करने वाले चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के पूर्वानुमान के मुकाबले वर्ष 2027 से पहले ही आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश (Most Populated Country) बन जाएगा. बता दें कि चीन में पिछले कुछ वर्षों से जन्म दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने वर्ष 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत की जनसंख्या में अब से लेकर वर्ष 2050 के बीच करीब 27 करोड़ 30 लाख की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि भारत 2027 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. हालांकि, चीनी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 2027 से पहले ही भारत यह मुकाम हासिल कर लेगा.