![European Union: मॉडर्ना ने किशोरों के लिए Corona Vaccine के इस्तेमाल की अनुमति मांगी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/08/841910-image-2021-06-08t001854.269.jpg)
European Union: मॉडर्ना ने किशोरों के लिए Corona Vaccine के इस्तेमाल की अनुमति मांगी
Zee News
मॉडर्ना ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इसने 27 देशों के यूरोपीय संघ के पास सशर्त विपणन मंजूरी के लिए आंकड़े पेश किए हैं ताकि अपने कोरोना वायरस टीके का विस्तार बच्चों तक कर सके.
एम्सटर्डम: मॉडर्ना इंक ने किशोरों पर अपने कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए यूरोपीय दवा एजेंसी से अनुमति मांगी है. मॉडर्ना ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि इसने 27 देशों के यूरोपीय संघ के पास सशर्त विपणन मंजूरी के लिए आंकड़े पेश किए हैं ताकि अपने कोरोना वायरस टीके का विस्तार बच्चों तक कर सके. मॉडर्ना कंपनी को 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए जनवरी में टीका देने की मंजूरी मिली थी. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यूरोपीय संघ में बच्चों के लिए कोविड-19 का यह दूसरा टीका होगा. पिछले महीने यूरोपीय दवा नियामक ने फाइजर एवं बायोएनटेक के टीके को 12 से 15 वर्ष तक के उम्र के किशोरों को लगाने की मंजूरी दी थी.More Related News