
England में Short Skirt पहनने पर लड़कियों को School में किया गया अपमानित, Principal को मांगनी पड़ी माफी
Zee News
इंग्लैंड के एक स्कूल में 6 लड़कियों को 200 स्टूडेंट्स के सामने इसलिए अपमानित किया गया क्योंकि उन्होंने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुईं थीं. इस मामले में प्रिंसिपल को सभी लड़कियों से माफी मांगनी पड़ी है.
इंग्लैंड: इंग्लैंड (England) के एक स्कूल (School) प्रिंसिपल (Principal) ने अपने स्कूल की 6 लड़कियों को छोटा स्कर्ट पहनने के लिए सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया था. अब प्रिंसिपल को इसके लिए माफी मांगनी पड़ी है. इन लड़कियों को करीब 200 स्टूडेंट्स के सामने परेड करने के लिए मजबूर किया गया था. प्रिंसिपल का मानना था कि इन लड़कियों के स्कर्ट (Shirt) बहुत छोटे और टाइट (Short and Tight) थे. कैनॉक चेज हाई स्कूल (Cannock Chase High School) में हुई इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इस वाकए से गुस्साई कई लड़कियां इन 6 लड़कियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ऐसे ही स्कर्ट पहनकर स्कूल पहुंची.